50 सेकेंड में रोबोट बन जाती है यह ट्रांसफॉर्मर कार
तुर्की के इंजीनियरों ने बनाई ट्रांसफॉर्मर कारतुर्की के 12 इंजीनियरों की टीम ने मिलकर एक ऐसी ही ट्रांसफॉर्मर कार बनाई है जो पलभर मे रोबोट में बदल जाती है। इस टीम में 12 इंजीनियर और 4 टेक्नीशियन शामिल हैं। इस ट्रांसफॉर्मर कार को बनाने में उन्हें 8 महीने का समय लगा। सबसे खास बात ये है कि यह कार रिमोट से चलती है। मात्र 50 सेकेंड यह कार में रोबोट में बदल जाती है। इस कार के दो हाथ और सिर है। जब यह कार रोबोट में बदलती है तो सबसे पहले गाडी के दरवाजे खुलते हैं फिर ब्लेड जैसे हाथ बाहर निकल आते हैं। इसके बाद गाडी की छत से रोबोट का सिर बाहर निकल का आता है।
रोबोट में बदलने के बाद यह बीएमडब्लू कार चल और उड तो नहीं सकती है लेकिन इसके हाथ और सिर सही सलामत हैं जो मूवमेंट कर सकते हैं। रोबोट का सिर 120 डिग्री घूम सकता है। कार को बनाने वाली कंपनी लैटरॉन का कहना है कि इस कार में ऐसा फंक्शन है जिससे यह रोबोट में बदलने के बाद चल भी सकेगी। अभी कंपनी ने 5 रोबोट बनाए है। कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द ही इन्हें बिक्री के लिए बाजार में उतारा जाएगा। सोशल मीडिया पर ट्रांसफॉर्मर कार की फोटो छा गई है।
Weird News inextlive from Odd News Desk