Earthquake : तुर्की-सीरिया भूकंप से मरने वालों की संख्या 20,500 से अधिक, घायलों की संख्या भी 75 हजार पार
अंकारा (एएनआई)। Turkey Syria Earthquake : तुर्की और सीरिया में तीन दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप ने माैत का तांडव मचा दिया। यहां भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,783 हो गई है। सीरिया और तुर्की में घायलों की कुल संख्या 75592 हो गई है। सीएनएन ने तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से बताया कि तुर्की में मरने वालों की संख्या कम से कम 17,406 हो गई है। भूकंप के कारण कुल 70,347 लोग घायल हुए हैं। वहीं सीरिया में मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 3,377 हो गई, जिसमें विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 2,030 और सीरिया के सरकार-नियंत्रित क्षेत्रों में 1,347 शामिल हैं।तीन महीने की आपात स्थिति
सीएनएन ने व्हाइट हेल्मेट्स और सीरियाई राज्य मीडिया के आंकड़ों का हवाला देते हुए सूचना दी कि सीरिया में घायल लोगों की कुल संख्या 5,245 तक पहुंच गई है, सरकार द्वारा नियंत्रित 2,295 और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 2,950 लाेग घायल हुए हैं। अनादोलु एजेंसी ने बताया कि तुर्की के भूकंप प्रभावित प्रांतों में बचाव और सहायता के प्रयासों को तेज करने के लिए तीन महीने की आपात स्थिति गुरुवार को सांसदों की मंजूरी के बाद लागू हो गई। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, कहारनमारस प्रांत में केंद्रित 7.7 और 7.6 तीव्रता के भूकंप, 10 प्रांतों में 13 मिलियन लोगों द्वारा महसूस किए गए। भारत भी तुर्की की मदद कर रहासीरिया और लेबनान सहित तुर्की के पड़ोसी देशों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने गुरुवार को कहा कि 75 देशों और 16 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने देश में आए भूकंप के झटके के बाद तुर्की को सहायता देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि 56 देशों के 6,479 बचावकर्मी मैदान में हैं। सीएनएन ने कावुसोग्लू के हवाले से कहा, "19 और देशों की टीमें 24 घंटे के भीतर हमारे देश में होंगी।" देश में भूकंप के झटकों के बाद चल रहे संकट से बचाव अभियान में भारत भी तुर्की को सहायता प्रदान कर रहा है।