स्‍मार्टफोन की दुनिया में पॉपुलर ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज टीआरआई कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक खास पेशकश करने वाली है। खबर आ रही है कि इसका यह ट्यूरिंग फोन कंडेजा 1000 जीबी मेमोरी के साथ ही 12 जीबी रैम वाला होगा। वहीं इसका कैमरा भी काफी जबर्दस्‍त होगा। आइए जानें ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज के इस शानदार स्‍मार्टफोन के जबरदस्‍त फीचर्स के बारे में...


जबदरदस्त फीचर्सहाल ही में ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा खुलासा किया है। उसका ट्यूरिंग फोन कंडेजा स्मार्टफोन जबदरदस्त फीचर्स से लैस होगा। उसके ट्यूरिंग फोन कंडेजा स्मार्टफोन में 5.8 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले होगी। जिसमें 1440x2560 पिक्सल रेजोलूशन होगा। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी की रैम दी जा रही है। इसके अलावा 1 टीबी यानी कि 1000 जीबी मेमोरी होगी। वॉइस ऑन टेक्नोलॉजीजिससे साफ है कि यूजर अपनी सुविधा के मुताबिक एक साथ कई कंपनियों के सिम को भी यूज कर सकते हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में बैटरी काफी पावरफुल दी गई है। इसमें 100Wh की बैटरी दी गई है। वहीं इस स्मार्टफोन को ऑन ऑफ करने के लिए वॉइस ऑन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। जिससे यूजर इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए कमांड के रूप में अपनी वाइस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब जियो के मोबाइल नंबर 6 से होंगे शुरू!
WhatsApp ने शुरू किया टू-स्टेप वेरीफिकेशन, क्लिक करके जानें कैसे काम करेगा यह नया सिक्योरिटी फीचरWhatsApp का यह फीचर ट्राई किया क्या? अभी नया जुड़ा है

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra