आज का युग तकनीकि का युग है। हर रोज मार्केट मे नए स्‍मार्ट फोन नई टेक्‍नोलॉजी के साथ पेश किए जा रहे हैं लेकिन हम जिस फोन के बारे मे बताने जा रहे हैं यह कोई आम फोन नही है। स्‍पेशिफिकेशन के मामले मे ये किसी सुपर फोन से कम नही है। अगर इसे अबतक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कहा जाए तो गलत नही होगा। इस सुपर फोन को मार्केट मे लॉन्‍च होने मे अभी एक साल का वक्त लग सकता है।


60 मेगापिक्सल का होगा कैमरापूरी दुनिया जहां आईफोन 7 का इंतजार कर रही है वहीं ट्यूरिंग रोबोटिक्स नाम की एक कंपनी ने अपने दो स्मार्ट फोन लॉन्च करने की खबर से सभी कंपनियो की नींद उड़ा दी है। कंपनी ने दो ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है जिनके स्पेसीफिकेशन की सुपर फोन से कम नही है। कंपनी ने Cadenza और Monolith Chaconne नाम के फोन पेश करने के लिए कहा है। Cadenza स्मार्टफोन मे फोटोग्राफी के लिए 60 मेगापिक्सल आईमैक्स सिक्स के क्वाड रियर कैमरा देने का दावा किया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। ये है सुपर स्मार्टफोन
Monolith Chaconne नाम के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पहले वाले से भी ज्यादा धांसू है। इसमें 18GB रैम के साथ 768GB की मेमोरी दी जाएगी यानी यह मेमोरी 1TB से सिर्फ कुछ ही कम होगी। इस फोन मे कंपनी कोन सा प्रोसेसर लगाएगी इस बात का अभी तक खुलासा नही हुआ है। कंपनी के की माने तो अभी तक फोन की कीमत तय नही की गई है। फोन को तैयार होने मे अभी एक साल का वक्त लग सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra