Tunisha Sharma Death: तुनिशा शर्मा की मां का आरोप, 'ड्रग्स का सेवन' करता था शीजान
मुंबई (एएनआई) । दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि तुनिशा की मौत के मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान काफी समय से 'ड्रग्स का सेवन' कर रहा था। मीडिया से बातचीत के दौरान, तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान "ड्रग्स का सेवन करता था। लेकिन, वह इस बात को साबित नहीं कर पाई कि शीजान कितने समय पहले से ड्रग्स का सेवन कर रहा था।
तुनिशा की मां ने किया था दावा
फिलहाल, वालिव पुलिस ने दिवंगत तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा, उनके चाचा पवन शर्मा और ड्राइवर को एक्ट्रेस के सुसाइड पर उनके बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। शनिवार को, तुनिशा शर्मा उनके टीवी शो 'अलीबाबा - दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थी। जिसके एक दिन बाद, तुनिशा के शो में को-एक्टर शीजान खान को उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें कि, ड्रग्स के सेवन का आरोप लगाने से पहले तुनिशा की मां ने शीजान पर कई लड़कियों के साथ संबंध बनाने और रखने का दावा किया था। जिस पर पुलिस का कहना था कि वो इस मामले में शीजान से पूछताछ करेंगे।
शीजान के फोन से रिट्राइव हुई चैट
पुलिस ने कहा कि यह एक काफी गंभीर और हाई-प्रोफाइल केस है, जिसकी गहराई से जांच होने की जरूरत है। लेकिन, उनके मुताबिक, शीजान पूछताछ के दौरान न तो ठीक से सवालों के जवाब दे रहा है और न ही चल रही जांच में सहयोग कर रहा। पुलिस ने कहा, कि उन्होंने केस की जांच के दौरान तीन मोबाइल फोन और दो आईफोन भी जब्त किए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि शीजान ने तुनिशा की मौत के दिन उससे दो घंटे तक बात की थी। पुलिस ने शीजान और तुनिशा, शीजान और तुनिशा की मां साथ ही शीजान की अपनी मां के साथ, की गई चैट को रिट्राइव कर शीजान का फोन जब्त कर लिया गया है।
शीजान से मिलने के बाद बदल गईं तुनिशा
इस मामले में, लव जिहाद के दावों पर जोर डालते हुए, तुनिशा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने दावा किया कि शीजान खान से मिलने के बाद से ही तुनिशा के बिहेवियर और लाइफस्टाइल में चेंज आ गया था। पवन शर्मा ने बताया शीजान से मिलने के बाद तुनिशा ने 'हिजाब' पहनना भी शुरू कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने जून से लेकर दिसंबर तक 250 से 300 पेज की चैट बरामद की है, और वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि दोनों ने एक-दूसरे को छोड़ने का फैसला क्यों किया। साथ ही यह पता लगाने के लिए कि तुनिशा की मौत के तुरंत पहले उसके और शीजान के बीच क्या हुआ था, पुलिस ने दोनों के बीच की व्हाट्सएप चैट को स्कैन कर लिया है। साथ ही वो डिलीटेड चैट को रिकवर करने के लिए व्हाट्सएप को एक ईमेल भेजेंगे।