करवाचौथ का त्योहार करीब आ चुका है और इसके साथ ही आपकी लगभग तैयारियां तो पूरी हो गई होंगी पर एक खास चीज तो अभी भी बाकी है। कहीं भूल तो नहीं गईं आप सुहाग की सबसे बड़ी निशानी मेहंदी के साथ अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के बारे में?

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। करवाचौथ का त्योहार हो और मेहंदी का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? तो चलिए बात करते हैं इस बार की ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइंस की। जिसमें इस बार भी मेहंदी की मिनिमल डिजाइंस ही सबसे ऊपर हैं। इसी के साथ आपको बताते हैं मेहंदी की 5 खूबसूरत और टे्रंडिंग डिजाइंस के बारे में।
1. मिनिमल स्कवायर
मेहंदी की ये डिजाइन पिछले साल की तरह इस साल भी काफी ट्रेंड में हैं। इसमें ट्रेडिशनल गोल डिजाइन न बनाकर मेहंदी स्क्वायर शेप में लगाई जाती है। ये देखने में भी काफी क्लासी लगती है।


3. पिकॅाक डिजाइन
मेहंदी की इस डिजाइन में पूरे हाथ पर काफी प्यारे मोर या मोर के पंख बनाए जाते हैं, जो आपकी मेहंदी पर चार चांद लगाते हैं। वैसे मेहंदी की ये डिजाइन पारंपरिक डिजाइंस में से एक है, जो एवरग्रीन है।


5 . मिनिमल फिंगर डिजाइन
अगर आप बिलकुल ही मिनमल डिजाइन चाहती हैं, तो आप इस मिनमल फिंगर डिजाइन को चूज कर सकती हैं। जिसमें सिर्फ उंगलियों पर ही मेहंदी लगाई जाती है और जो इस समय काफी ट्रेंड में भी है।

Posted By: Ruchi D Sharma