Try brown this time!
ऐसा नहीं है कि ब्राउन राइस कोई नई चीज है. यह काफी कॉमन है बस ज्यादातर किचंस में इसका यूज कम होता है. कुछ लोग तो ये भी मानते हैं कि इसका फ्लेवर उतना अच्छा नहीं होता कि इसे रोज खाया जा सके . पर शेफ की मानें तो ब्राउन राइस को बनाने के तरीके में अगर आप एक्सपेरिमेंटल हैं तो इससे बहुत सी डिलीशियस रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर क्या होता है ब्राउन राइस, कितना हेल्दी है ये और कैसे हम इसे अपने खाने में शामिल कर सकते हैं. What is brown rice?
ये होता तो बेसिक राइस की तरह ही है. फर्क बस इतना है कि जिस तरह व्हाइट राइस का पूरा हस्क हटाकर मिल में उसकी सफाई होती है, उससे उलट ब्राउन राइस की सिर्फ आउटर मोस्ट लेयर ही हटाई जाती है. यह अनब्लीच्ड नेचुरल ग्रेन होता है जो ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रीशन होल्ड करता है. Its flavour and texture
ब्राउन राइस का फ्लेवर थोड़ा सा नटी होता है. दरअसल इसके पीछे की वजह ये है कि इसकी सिर्फ अपर लेयर हटाई जाती है जिससे उसमें न्यूट्रिएंट्स बने रहते हैं. और जैसे-जैसे यह पुराना होता जाता है इसका फ्लेवर चेंज होता जाता है. यह टेस्ट थोड़ा सा बिटर होने लगता है.
व्हाइट राइस के कंपैरिजन में ब्राउन राइस को बनने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है. हां, पर एक बात का आपको ध्यान रखना होगा कि इसे आप बहुत ज्यादा दिनों तक स्टोर नहीं कर सकते हैं. ये लॉन्ग, मीडियम और शॉर्ट ग्रेन तीनों ही वैराइटीज में अवेलेबल होता है.Try this delicious recipe of brown ricePearl brown riceIngredients1 कप ब्राउन राइस 1/2 कप बेबी अनियंस बड़े टुकड़ों में कटा6-7 लहसुन की कलियां छिली हुईं1 छोटी स्टिक दालचीनी की2 लौंग1 तेजपत्ता1 इलायची1/2 कप फ्रेश क्रीम1/4 कप ग्रेटेड चीज3 टेबलस्पून ऑयलनमक अकॉर्डिंग टु टेस्ट
Method
ब्राउन राइस को चार से पांच घंटों के लिए भिगो दें. फिर पानी निकाल कर इसे अलग रख दें. ऑयल गर्म कर उसमें प्याज और लहसुन डालें और तब तक सॉते करें जब तक वो गोल्डेन ब्राउन नहीं हो जाते. अब दालचीनी, लौंग, तेजपत्ता, इलायची डालें और एक मिनट तक सॉते करें. इस मिक्सचर में अब आप चावल और नमक डालें और तीन से चार मिनट के लिए और सॉते करें. अब ढाई कप गर्म पानी डालें और ढककर धीमी आंच पर करीब 80 परसेंट तक कुक कर लें. जब यह थोड़ा सा कच्चा रह जाए तभी इसमें क्रीम और चीज भी एक करें और धीमी आंच पर चावल को पूरी तरह कुक करें. पर्ल ब्राउन राइस सर्व करने के लिए तैयार है. Useful tip- ब्राउन राइस की अलग वैराइटीज को पकने में अलग टाइम लगता है इसलिए पानी उसके अकॉर्डिंग ही यूज करें.On a healthy note