पिछले दिनो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुई एक पाकिस्तानी चाय वाले की तस्वीर ने हंगामा मचा दिया। उस नीली आंखों वाले लड़के के पास शादी और मॉडलिंग के ऑफर आने लगे। पर ऐसा अक्सर नहीं होता है कई बार सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें भी वॉयरल हो जाती हैं। हम आप को आज कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वॉयरल तो हुईं पर उनकी सच्चाई कुछ और थी।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Thu, 20 Oct 2016 12:07 PM (IST)
2- तस्वीर देखकर आपको लग रहा होगा कि बच्चा दो कब्रों के बीच में सोया हुआ है। यह तस्वीर सऊदी अरब में एक फोटोग्राफर ने अपने फोटोशूट के लिए नकली कब्र के पास अपने भतीजे को सुला कर ली थी।4- एक पेड़ से बिजली टकराने के बाद कुछ ऐसा नजारा दिखाई देता है। यह तस्वीर सच्ची नही है फोटो टेक्नीक है। इस तस्वीर मे पेड़ की तस्वीर के साथ बिजली गरजने की फोटो को फोटोशॉप की मदद से चिपका दिया गया है।
5- इस तस्वीर में दावा किया गया था कि इस सांड को सर्दी लग रही थी तो वो एक ब्लैक बीएमडब्लू के बोनट पर बैठ गया। इसमे भी सांड की तस्वीर को कार पर चिपका कर फोटोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
Weird News inextlive from Odd News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra