सिंगापुर में बैठक के बाद ट्रंप ने किम को दिखाई अपनी 'द बीस्ट' कार, ये हैं फीचर्स
अधिकारी को गाड़ी खोलकर दिखाने का किया इशारा
कानपुर। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक सिंगापुर में मंगलवार को हुई। बातचीत के बाद ट्रंप ने किम को अपनी लिमोजिन कार दिखाई। 'स्ट्रेट्स टाइम्स' के मुताबिक, ऐतिहासिक वार्ता के बाद दोनों नेता सिंगापुर में कपेला होटल की गैलेरी में घूम रहे थे। इसके बाद घूमते घूमते दोनों ट्रंप की बुलेटप्रूफ लिमोजिन कार 'द बीस्ट' के पास पहुंचे। कार के पास पहंचने पर ट्रंप ने अपने एक अधिकारी को गाड़ी खोलकर दिखाने का इशारा किया। इसके बाद किम को पूरी गाड़ी का दीदार कराया गया
बोइंग 757 विमान के जितना दरवाजों का वजन
बता दें कि ट्रंप के लिमोजिन कार 'द बीस्ट' का वजन 8 टन है और यह काडिल्लिक डीटीएस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस गाड़ी के दरवाजों का वजन बोइंग 757 विमान के जितना है। इसके बाद 'द बीस्ट' की खिड़कियां 5 इंच मोटी हैं, जो ट्रंप को केमिकल समेत सभी प्रकार के हमले से बचाती हैं। इस कार के पहियों में लगे स्टील रिम सबसे खास हैं। ये टायर खराब होने के बाद भी कार की रफ्तार को कम नहीं होने देते हैं। इसके अलावा बता दें कि इस कार के पहिए कभी पंचर नहीं होते।
50 मिनट तक बातचीत हुई
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के बाद उत्तर कोरिया अब परमाणु हथियार छोड़ने के लिए राजी हो गया है। ट्रंप ने कहा कि जल्द ही उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया पर काम शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई है, तो वहीं बदले में अमरीका ने प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी है। बता दें कि दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। बैठक खत्म होने के बाद किम ने ट्रंप को प्योंगयांग का न्योता दिया तो वहीँ ट्रंप ने भी किम को अमरीका आने के लिए निमंत्रण दिया