सिंगापुर में बैठक अच्छी रही तो किम जोंग को व्हाइट हाउस में बुलायेंगे ट्रंप
दुनियाभर में महान हो जायेंगे किम
वाशिंगटन (पीटीआई)। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में बैठक अच्छी रही तो वे उन्हें व्हाइट हाउस के लिए आमंत्रित करेंगे। दरअसल, ट्रंप से मीडिया ने सवाल किया कि यदि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता को आमंत्रित करना होगा तो वह व्हाइट हाउस या मार-ए-लागो से शुरुआत करेंगे। तो इसका जवाब देते उन्होंने कहा, 'शायद हम व्हाइट हाउस से शुरू करेंगे।' इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं बैठक के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे उम्मीद है कि किम भी बैठक के लिए ज्यादा उत्साहित होंगे, क्योंकि मुझे लगता है कि वो इस बैठक के बाद कुछ ऐसा करेंगे, जिससे वह दुनियाभर में महान हो जायेंगे।'
उत्तर कोरिया ने परमाणु निस्त्रीकरण में दिखाई है रुचि
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत सिंगापुर में 12 जून को 9 बजे से होगी। इसी बीच यह भी खबर आई है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु निस्त्रीकरण में भी अपनी रुचि दिखाई है। अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने शुक्रवार को कहा, 'अमरीका और उत्तरी कोरिया शिखर वार्ता की तैयारी को लेकर सीधी बातचीत कर रहे हैं और उत्तर कोरिया ने हमें कहा है कि वो परमाणु निस्त्रीकरण की ओर अपना कदम आगे बढ़ाएंगे।'
पोंपियो और चोल के बीच पिछले हफ्ते हुई थी बातचीत
बता दें कि पिछले हफ्ते अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोंपियो और सत्तारूढ़ दल 'वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया सेंट्रल कमेटी' के उपाध्यक्ष किम योंग चोल के बीच न्यूयॉर्क में मुलाकात हुई थी। इसके बाद चोल ने ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें किम का व्यक्तिगत पत्र भेंट किया। बाद में ट्रंप ने कहा था कि वह प्रस्तावित बैठक के लिए तय दिन 12 जून को ही किम से मुलाकात करेंगे। इसी मुलाक़ात के बाद यह बात भी निकलकर सामने आई है कि उत्तर कोरिया अब परमाणु निस्त्रीकरण की दिशा में भी अपना कदम आगे बढ़ा रहा है।