ट्रू कॉलर ने भारत में पार की 10 करोड़ यूजर्स की संख्या
ऐसा कहते हैं अधिकारी
एशिया में इसके विकास और भागीदारी के उपाध्यक्ष कारी कृष्णमूर्ति ने इस बाबत इतनी बड़ी संख्या में यूजर्स का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में यूजर्स का सपोर्ट देखकर दिल से खुशी हो रही है। इतनी बड़ी तादाद में यूजर्स की संख्या ने भारतीयों को यूएस के सामने लाकर खड़ा कर दिया है।
कंपनी अभी और बढ़ाएगी उपभोक्ता आधार
इसके आगे उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में यूजर्स की फेक फोन कॉल्स की समस्या का ट्रूकॉलर ने समाधान निकाला है। अब इस सफलता के बाद वे देश के अन्य बाकी बचे कोनों में भी पहुंचने की कोशिश करेंगे। सिर्फ प्रीमियम सदस्यता से राजस्व पैदा करने वाली कंपनी अब उपभोक्ता आधार को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप को और बढ़ाएगी। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि फिलहाल कंपनी की एयरटेल, टाटा डोकोमो, जियोनी, ओबीआई, सेलकॉन, माइक्रोमैक्स और माइक्रोसॉफ्ट से पार्टनरशिप है।
लॉन्च किया ब्रांड कैम्पेन
हाल ही में ट्रूकॉलर ने बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी को लेकर टेक द राइट कॉल नाम से ब्रांड प्रमोशन कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन को लोगों ने खूब पसंद भी किया है। इसमें नवाज सही कॉल्स को ही अटैंड करने पर जोर देते दिखाई देंगे। इसके इतर बता दें कि ये ट्रू कॉलर ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज फोन, ब्लैकबेरी, नोकिया फीचर फोन, टाइजन और फायरफॉक्स पर उपलब्ध है।