ट्रोजन हॉर्स एक ऐसा नाम है कि जिसे आज इस कंप्‍यूटर के लिए खतरनाक वायरस माना जाता है। यह कंप्‍यूटर को नुकसान पहुंचाने में काफी आगे है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह सब क्‍यों बताया जा रहा है तो जान लें ट्रोजन हॉर्स 1184 बीसी में उस घोड़े का भी था जिसने ट्रॉय का किला भेदा था। कहा जाता है कि वह दिन 24 अप्रैल ही था। ऐसे में आइए जानें इस खास दिन पर ट्रोजन हॉर्स के बारे में...


तूफानी करने वाला रहाट्रोजन हॉर्स आज एक कंप्यूटर प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम खुद को कंप्यूटर में एक safe application की तरह छिपाता है और यह उसके लिए नुकसानदायक साबित होता है। इससे कंप्यूटर को काफी खतरा होता है। जिससे आज यह एक खतरनाक वायरस के रूप में जाना जाता है। ऐसे में एक बात तो साफ है कि ट्रोजन हॉर्स हमेशा से ही कुछ तूफानी करने वाला रहा है। इतिहास इसका गवाह है। कहा जाता है कि 24 अप्रैल 1184 बीसी में इसने ट्रॉय किले को भी भेदने भी एक अहम भूमका अदा की थी। मुख्यद्वार खोल दिया
ऐसे में ट्रॉय के निवासियों को लगा कि अब स्पार्टा के सैनिक यहां से हार मानकर चले गए हैं। वे लोग खुशियां मनाने लगे। इतना ही नहीं उन लोगों ने मुख्य द्वार के पास खड़े इस घोड़े को भी उपहार समझकर अंदर कर लिया। वहीं घोड़े के अंदर मौजूद सिपाहियों ने अंदर पहुंचने के बाद देखा कि सभी सिपाही सो गए तो चुपके से किले का मुख्यद्वार खोल दिया। इसके बाद योजना के मुताबिक उनके सैनिक किले के अंदर पहुंच गए। काफी भयंकर युद्ध हुआ जिसमें ट्रॉय के सैनिकों की हार हुई और स्पार्टा के राजा अपनी रानी को सुरक्षित बचाकर उन्हें अपने साथ ले जाने में सफल हुए। ऐसे में किला भेद में मदद करने वाले इस घोड़े को बाद में ट्रोजन हॉर्स नाम दिया गया। जो आज कंप्यूटर को भेदने का काम करता है।शेक्सपियर का बॉलीवुड से है गहरा कनेक्शन, ओथॅलो का दोस्त यहां बना लंगड़ा त्यागी

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra