मैक्सिको के दक्षिणी तट पर ट्रॉपिकल तूफान ट्रूडी ने अब तक छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. भारी बारिश के चलते मैक्सिको के त्लाकोएचिस्त्लाहुआ इलाके में भूस्‍खलन में एक 23 वर्षीय नौजवान की मौत हुई है.


मैक्सिको में भारी ट्रॉपिकल तूफानमैक्सिको में एक  ट्रॉपिकल तूफान की वजह से दक्षिणी तट पर भारी बारिश के साथ भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. तूफान की चपेट में आने से अब तक छह लोगों की मौत हुई है. इन लोगों में बच्चे, महिलाएं, नौजवान एवं एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. दीवार गिरने से परिवार खत्ममैक्सिको के दक्षिणी तट पर स्थित इलाके ओमेटेपेक में एक दीवार गिरने से दो बच्चों सहित एक महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही कोचोआपा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पानी की तेज धारा में बहने की वजह से हुई. इस प्राकृतिक आपदा से मैक्सिको के कई कस्बे और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. शुरू हो गई राहत कार्यक्रम
मैक्सिकों में आए तूफान ट्रूडी से स्थानीय लोगों को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इन प्रयासों में राहतकर्मी करीब 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर वापस ले गए. इसके साथ ही राहत कार्यक्रमों पर ध्यान रख रहे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अगले 48 घंटों तक अपने घरों पर ना लौटें. गौरतलब है कि ऐसा आदेश भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए जारी किया गया है. इसके साथ ही मैक्सिको के गुएरेरो में राहतकर्मियों ने एक नदी में तूफान आने के बाद करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra