कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से अब तक 56 लोगों की मौत, 130 अभी भी लापता
पैराडाइस, कैलिफ (रॉयटर्स)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते लगी भीषण से अब तक 56 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अभी भी 130 लोग लापता हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार को अमेरिकी शहर पैराडाइस के सिएरा फुटहिल्स में भीषण आग लग लग गई, जिसमें करीब 27,000 लोग प्रभावित हुए। इस अग्निकांड में पैराडाइज शहर पूरी तरह से तबाह हो गया है। इस हादसे में प्रभावित ज्यादातर लोग बट काउंटी के पैराडाइज शहर के हैं। बट काउंटी के शेरीफ कोरी होनेआ ने गुरुवार को बताया कि लापता लोगों की तलाश करने के लिए 461 खोज और बचाव कर्मी और 22 काडवर कुत्तों को तैनात किया गया है।
अब तक का सबसे खतरनाक हादसा
उन्होंने बताया कि शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण की गति को बढ़ा दिया गया है। नेवाडा पहाडि़यों की तलहटी में बसा 27 हजार की आबादी वाला पैराडाइज शहर सेवानिवृत्त लोगों के बीच काफी मशहूर था इसलिए कई बुजुर्ग भी लापता हैं। प्रांतीय राजधानी सेक्रामेंटो से पैराडाइज 130 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है। कैलिफोर्निया के गर्वनर जेरी ब्राउन ने इस हादसे के बाद संवेदना जाहिर करते हुए कहा,'पैराडाइज को फिर से पहले जैसा ही बनाने की जरुरत है लेकिन ऐसा अब ऐसा संभव नहीं है।' इसके अलावा कुछ अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यह अब तक का सबसे खतरनाक हादसा था, ऐसा लग रहा है कि यह युद्ध का मैदान है।