जानी-मानी ट्रैवल ब्‍लॉगर एमेलिया लियाना इस समय टि्वटर पर जमकर ट्रोल हो रहीं। जगह-जगह घूमते हुए फोटो पोस्‍ट करने वाली लियाना का एक झूठ पकड़ा गया। दरअसल वह ये तस्‍वीरें फोटोशॉप करती थीं। लोगों को जब इसका पता चला तो उनकी फजीहत करना शुरु कर दिया।


लियाना की चोरी पकड़ी गईदुनिया घूमकर सुंदर जगहों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली एमेलिया लियाना इस बार फैंस के निशाने पर हैं। लियाना जो तस्वीरें पोस्ट करती हैं वह फेक होती हैं। इस बात का खुलासा उनकी कुछ तस्वीरों को गौर से देखने पर हुआ। अक्सर लोग लियाना द्वारा ली गई आकर्षक तस्वीरों को देखकर दंग रह जाते थे कि वह कैसे इतनी सुंदर तस्वीरें खींच लेती है। उस वक्त लोगों को अंदाजा नहीं था कि लियाना की इन तस्वीरों की हकीकत कुछ और है। ताजमहल वाली तस्वीर निकली फर्जी
लियाना की यह चोरी तब पकड़ी गई जब वह भारत दौरे पर थीं। यहां वह कई ऐतिहासिक धरोहरों पर घूमीं और कई तस्वीरें भी क्लिक कीं लेकिन इन फोटोज के साथ छेड़छाड़ भी की गई। लियाना ने ताजमहल की कुछ तस्वीरें लीं और फोटोशॉप के जरिए उसको आकर्षक बनाने की कोशिश की। लेकिन यहां वह एक गलती कर गईं। उनकी ताजमहल वाली फोटो को ध्यान से देखोगे तो इसकी सच्चाई सामने आएगी। इस मोन्यूमेंट में कोई भी प्रतिष्ठित सीमा चिन्ह नजर नहीं आ रहा है। लियाना की जो परछाई है वह पानी में नजर नहीं आ रही है और सबसे बड़ी बात तो यह कि जिन दिनों में लियाना ताजमहल घूम रही थी उस समय वहां पर रेनोवेशन का काम चल रहा था लेकिन इस तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है। यहां भी खुल गई पोलताजमहल ही नहीं मैनहट्टन के रॉकरफेलर सेंटर की तस्वीर में भी लियाना ने छेड़छाड़ की। इंस्टाग्राम पर लियाना ने रॉकरफेलर सेंटर की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह शीशे के बाहर देखती नजर आती हैं। पहली नजर में देखने पर यह तस्वीर काफी खूबसूरत लगेगी लेकिन गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि लियाना एक रिफलेक्शन वाले शीशे के सामने खड़ी है और यह एक फोटोशॉप्ड तस्वीर है। इस तरह ऐसी कई तस्वीरें हैं जो लियाना के फर्जीपने की पोल खोलती हैं। इन तस्वीरों में गलतियां दिखाते हुए कई यूजर इसपर अपनी प्रतिक्रियाए भी दे रहे है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari