ताइवान में विमान दुर्घटना, 50 लोगों को बचाया गया
ताइवान में विमान दुर्घटना
ताइवान की राजधानी ताइपे में 58 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ताइवान से आ रहीं टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विमान में बैठे 58 यात्रियों में से 10 यात्रियों को बचा लिया गया है. इसके साथ ही विमान में अभी भी दर्जनों लोग फसे हुए हैं. गौरतलब है कि ट्रांसएशिया एटीआर 72.600 टबरेप्रॉप विमान डोमेस्टिक फ्लाइट पर था. इसके बाद एक नदी के पुल से टकराने के बाद यह विमान नदी में गिर गया. उल्लेखनीय है कि बचावदल विमान में फसे यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान चला रहे हैं. इसके तहत विमान में फसे यात्रियों को बचाने की कोशिश की जा रही है.
संतुलन खोने से हुई दुर्घटना
ताइवान की राजधानी ताइवे में विमान के संतुलन खोने से प्लेन क्रेश हो गया है. उल्लेखनीय है कि प्लेन ताइवान की कीलुंग नदी के ऊपर से गुजर रहा था. तभी इस विमान का संतुलन खराब हो गया जिससे विमान का लेफ्ट विंग पुल से टकरा गया और विमान नदी में जा गिरा. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 50 लोगों को बचा लिया गया है.