डेढ़ करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है संजू का ट्रेलर
टीजर को भी पांच करोड़ से अधिक बार देखा गया
features@inext.co.in
KANPUR : फिल्म एक्टर संजय दत्त के लाइफ पर बनी फिल्म संजू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर लांचिंग के दौरान इस फिल्म के लगभग सभी कलाकार मौजूद थे। इस फिल्म में संजय दत्त के लाइफ के हर अच्छे बुरे दौर को दिखाया जाएगा। साथ ही इस फिल्म में रणबीर कपूर के एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। जिसकी वजह से फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में यू-ट्यूब पर एक करोड़ 65 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे पहले रिलीज हुए संजू के टीजर को भी पांच करोड़ 20 लाख बार देखा जा चुका है।
29 जून को रिलीज होगी फिल्म
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजू बाबा यानि की संजय दत्त के कैरेक्टर में हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, बमन ईरानी, जिम सर्ब और विक्की कौशल भी हैं। गौरतलब है कि फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होने जा रही है। संजय दत्त के जीवन के हर उतार-चढ़ाव को दिखाने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार के कई लेयर्स की तो सराहना टीजर के समय ही हो गई थी। बकौल हिरानी, इस फिल्म के जरिये आज की युवा पीढ़ी को संजय दत्त के भटके हुए जीवन से सीख दिलाना चाहते हैं।
अलग है अनुष्का शर्मा की भूमिका
इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों की एक अलग भूमिका है। राजकुमार हिरानी ने मुंबई में फिल्म संजू के ट्रेलर लांच पर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा था कि वह फिल्म में उनकी और अभिजात जोशी की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह जब फिल्म की कहानी लिखने के लिए लेखक अभिजात जोशी को लेकर संजय दत्त से मिलने जाया करते थे, तब उनकी और संजय दत्त की करीब 25 मिनट बातचीत होती थी, जिसके चलते जब फिल्म की कहानी लिखी गई तो पहले हम उपापोह की स्थित में थे कि हमारी भूमिकाओं को फिल्म में रखें या न रखे और रखें तो किस प्रकार। इसके चलते हमने रखने का निर्णय लिया और उसे अनुष्का शर्मा की भूमिका बना दी।