TRAI के एक्शन का हुआ असर, राहत में हैं Jio, Airtel, VI यूजर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। TRAI की तरफ से स्पैम कॉल्स को रोकने और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए TRAI की तरफ से एक्शन भी लिए गए, जिनका अब असर भी दिखने लगा है। जी हां TRAI की तऱफ से अगस्त में स्पैम कॉल्स को लेकर सख्त नियम बनाए गए थे। इन रूल्स के चलते 50 एंटीटीज को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था। इसके साथ ही 2.75 लाख फोन नंबर्स को डिस्कनेक्ट कर दिया गया था। TRAI कॉलिंग को लेकर भी कई कड़े नियम बना रहा है।
स्पैम कॉल्स में आई कमी
TRAI ने अगस्त में स्पैम कॉल्स को लेकर एक्शन लिया था। इसके बाद अब यूजर्स का कहना है कि स्पैम कॉल्स में लगभग 20 परसेंट की कमी आई है। अगस्त के महीने में करीब 1.89 लाख स्पैम कॉल्स आई थीं, जो कि अक्टूबर में कम होकर 1.51 लाख हो गईं। TRAI का ये भी कहना था कि प्रमोशनल कॉल्स को ब्लॉक कर दिया जाना चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बिना टेली मार्केटर कॉल्स एण्ड पेनाल्टी को भी रोका जाना चाहिए। अगर ऐसा कर दिया जाता है तो 2 साल के लिए कॉल्स पर बैन लग जाएगा। TRAI की तरफ से इसे लेकर जल्द से जल्द एक्शन लेने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के 309 जिलों के 14,000 मोबाईल सब्सक्राइबर्स में 27 परसेंट को इस तरह के कॉल्स आए हैं। रोबोकॉल्स की संख्या भी बढ़ी है। इससे पता चलता है कि टेलीमार्केटर ऑटोमेटेड सिस्टम की तरफ जा रहे हैं और नई रेगुलेशन पर रोक लगाने के बारे में सोच रहे हैं। एयरटेल की तरफ से स्पैम कॉल्स को पहचानने वाला AI भी लाया गया है, जो कि रियल टाइम में मैसेज को पहचानता है। इसके साथ ही रोबोकॉल्स पर रोक लगाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। सर्वे के मुताबिक, TRAI के डिसीजन का असर दिखने लगा है, जो कि काफी समय तक दिखेगा। साथ ही साथ पिछले कई सालों से स्पैम कॉल्स पर भी नजर रखी जा रही है और इनको लेकर भी एक्शन लिया जा रहा है। जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल यूजर्स को भी TRAI के डिसीजन के चलते राहत मिलती नजर आ रही है।