अमीरों के खिलौने ऐसे, ऐसे...
चाहे वो समुद्र के पानी के अंदर देखने की शक्ति हो या फिर सुपर हीरो जैसी ताक़त, सभी चाहते हैं कि खिलौने ऐसे ही हों.कई बार बचपने में ऐसे खिलौनों की कल्पना उम्र भर साथ नहीं छोड़ती. बड़े हो जाने पर भी, चाहे कोई अमीर हो या गरीब, खिलौने पाने की ललक कम नहीं होती.ये जरूर होता है कि उम्र बढ़ने और पैसा आने से ये ललक कहीं बड़े, बेहतर, महंगे और अत्याधुनिक खिलौनों पाने में तब्दील हो जाती है.जानते हैं अमीर लोगों के बेहद ख़ास खिलौनों के बारे में, हालांकि इन्हें खरीदने के लिए काफी पैसा की ज़रूरत होगी.1. पनडुब्बियांवर्जिन ग्रुप के मालिक रिचर्ड ब्रैन्सन ने कुछ पर्यटक दोस्तों को प्रशांत महासागर स्थित अपने मारिया ट्रेंच द्वीप पर ले जाने की योजना बनाई और पानी पर चलने वाले प्राइवेट जेट विमान नेकर नेम्प से समुद्र की सैर कराई.
वहीं फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरन ने अपने डीप-सी चैलेंजर पनडुब्बी को विज्ञान के प्रयोगों के लिए दान में दे दिया.
इसके ज़रिए आप पानी में 10 फीट की अंदर भी जा सकते हैं. हामेशर शलेमेर के इस विमान की कीमत 7000 अमरीकी डॉलर से शुरू होती है.3. रेसिंग ट्रैकबचपन में लोग सलाईडिब्बे की कार और इलेक्ट्रिक रेस ट्रैक का खेल खेलते हैं. अमरीका की कंपनी स्लॉट मोड्स अपने उपभोक्ताओं की पसंद के लिए ट्रैक बनाती है. आपको मोनाको ग्रां प्री के ली मेंस सर्किट जैसी सड़क चाहिए तो वो भी बन जाएगा.कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष डेविड बेट्टी के मुताबिक कंपनी 3.7 मीटर से 9 मीटर की लंबाई और 3 मीटर से 6 मीटर की चौड़ाई वाले ट्रैक बनाती है. इसमें ग्रैंड स्टैंड जैसे निर्माण भी शामिल होंगे. इसके आकार के मुताबिक इसे तैयार करने में तीन से छह महीने का वक्त लग सकता है.यहां के उपभोक्ताओं में एक ख़ास समानता है, सबके सब कार रेसिंग को पंसद करते हैं. बेट्टी कहते हैं, "जब हम इन्हें ट्रैक बनाकर देते हैं तो सब में बचपना लौटने का उत्साह दिखता है."
इसमें चार लोग एक साथ बैठ सकते हैं, दो गॉल्फ़ का बैग आ सकता है. ये पानी में भी तैर सकता है. हालांकि इसके इस्तेमाल के लिए गॉल्फ़ कोर्स प्रबंधन से इज़ाजत लेनी होती है. इसके निर्माता हामेशर शलेमेर का दावा है कि इसके प्रयोग से गॉल्फ़ कोर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.इसकी कीमत 58 हज़ार डॉलर से शुरू होती है.5. ड्रोन विमान