जनवरी के पहले सप्‍ताह से ही तीन बड़ी कार कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढा़ दिए हैं। इनके दामों में करीब 33000 रुपये तक की बढ़ोत्‍तरी हुई है। बताते चलें कि बीते दिसंबर माह में इन तीन कार कंपनियों के साथ दूसरी और कपंनियों ने भी जनवरी से दामों में इजाफा का ऐलान किया था।


ये हुई कारों की कीमतकार शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स और स्कोडा जनवरी 2016 के पहले सप्ताह ही अपने वाहनों के दामों में इजाफा कर दिया है। जिसमें इनोवा के दाम करीब 14,000 रुपये बढाए गए हैं। अब इसकी कीमत करीब 10.86 लाख रुपये से शुरू होगी। इसी तरह मध्यम आकार की इटियास लीवा की कीमतों में 7,500 रुपये बढ़ने से इसकी शुरुआती कीमत 6.18 लाख रुपये हो गई है। हैचबैक लीवा का दाम 6,000 रुपये बढ़ने से अब इसकी कीमत 5.07 लाख हो गई है। वहीं प्रीमियम सेडान कैमरी के दामों में करीब 31,500 रुपये बढ़ने से अब इसकी शुरूआती कीमत 29.11 लाख रुपये हो गई है।इन्होंने किया था ऐलान
वहीं टाटा मोटर्स के वाहनों में भी करीब 20,000 रुपये तक के दाम बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने अपने सभी यात्री वाहनों को दाम वृद्धि से जोड़ा है। इसी क्रम में स्कोडा इंडिया भी शामिल है। इसने मध्यम आकार की सेडान रैपिड (पेट्रोल)का दाम अब 15,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इसी तरह आक्टाविया (पेट्रोल) की कीमतों में 33,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। फिलहाल अभी इन तीनों कार कंपनियों के अलावा ऐलान के मुताबिक किसी कंपनी ने दाम नहीं बढ़ाए हैं। बताते चलें कि बीते दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै, जनरल मोटर्स इंडिया, रेनो, निसान, होंडा ने जनवरी से दाम बढ़ाने का ऐलान किया। इन दाम बढोत्तरी के ऐलान में  मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू भी शामिल थी। हालांकि इन कंपनियों के दाम वृद्धि की घोषणा से दिसंबर में इनकी बिक्री काफी बढ़ गई थी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra