NEW YEAR पर टोयोटा की धमाकेदार पेशकश, लॉन्च किये इनोवा, फॉर्च्यूनर के न्यू मॉडल
फॉर्च्यूनर 4x4 ऑटोमेटिक
भारत में जबरदस्त सफलता पाने वाली जापानी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने कल अपनी दो और बड़ी गाडि़यां लॉन्च की हैं. कंपनी ने अपनी सफल एमपीवी इनोवा के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया. इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 10.51 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये रख जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया मॉडल पेश किया. यह है फॉर्च्यूनर 4x4 ऑटोमेटिक. कंपनी के मुताबिक एसयूवी फॉर्च्यूनर के नए मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 24.17 लाख से शुरू होती है. कंपनी के मुताबिक दिसंबर महीने में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
नई इनोवा में हैं लेदर सीटें
इस लॉचिंग के मौके टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एन राजा मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इनोवा ने भारत में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं. सबसे खास बात तो यह है कि आज इनोवा भारतीयों खास पसंद में एक है. जिससे लगता है कि इनोवा और फॉर्च्यूनर भारत में बेहद सफल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों में एसआरएस एयरबैग उपलब्ध कराए हैं. इसके अलावा इसकी वुड फिनिशिंग स्टियरिंग व्हील भी काफी खूबसूरत है. नई इनोवा में ओक इंटीरियर्स और लेदर सीटें दी गई हैं. इस बार इस मॉडल में डुअल टोन वाले ऐलॉय व्हील हैं. इसके इंडिन में कोई चेंजमेंट नहीं हुआ है. नई फॉर्च्यूनर में अब टचस्क्रीन डिसप्ले भी दिया गया है. इसका इंटीरियर बिल्कुल काला है जो देखने में काफी शोवर लगता है.