उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में खिलौना बम फटने से 5 बच्चे घायल हो गए है। इस घटना से हड़कप मच गया। बम फटने से घायल हुए बच्चों की उम्र छह से 12 साल है। घायलों के उपचार के साथ ही घटना की जांच जारी है।


पेशावर (पीटीआई)। अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी कबायली इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक खिलाैना बम फटने से कम से कम पांच बच्चे घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा यह खिलाैना बम उस समय फटा जब बच्चे दक्षिण वजीरिस्तान जिले में इसके साथ खेल रहे थे। इस घटना में छह और 12 साल की उम्र के पांच बच्चे घायल हो गए। बम फटने के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी माैके पर पहुंची। बच्चों के पास बम कहां से आया अभी इसका पता नहीं चल पाया है। खिलाैना बम फटने का यह कोई पहला मामला नहीं
अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पाकिस्तान में खिलाैना बम फटने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले यहां दर्जनों बच्चे विस्फोटक 'खिलौने' से खेलते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं। खिलाैना बम का शिकार हुए इसमें अधिकांश बच्चे पश्चिमोत्तर पाकिस्तान से हैं। 1980 के दशक में देश में हुए गृहयुद्ध के दौरान सोवियत सेना द्वारा पड़ोसी देश अफगानिस्तान में 'टॉय' बम फेंके गए थे। दक्षिण वजीरिस्तान उन क्षेत्रों में से एक है जहां पाकिस्तान सेना एक दशक से अधिक समय से तालिबान और अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों से जूझ रही है।

Posted By: Shweta Mishra