आस्‍ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकी हमले में लोगों ने असंवेदनशीलता की सारी हदें तोड़ दीं. आतंकी हारून मोनिस द्वारा बंधक बनाए गए लोग जब हर पल अपनी जान की भीख मांग रहे थे थे तभी कुछ असंवेदनशील लोग इस कैफे के सामने खड़े होकर सेल्‍फी ले रहे थे.


सिडनी में शर्मनाक घटनासिडनी के चॉकलेट कैफे में हुए आतंकी हमले में कुछ लोगों ने असंवेदनशीलता की सारी हदें को क्रॉस कर दिया है. दरअसल जैसे ही न्यूज चैनलों पर किसी हमलावर द्वारा 40 लोगों को बंधक बनाए जाने की खबरें फ्लैश हुई तो कई लोगों ने कैफे के बाहर भीड़ लगाना शुरू कर दिया. इन लोगों में से भीड़ का एक बड़ा हिस्सा उत्सुकतावश घटनास्थल पर भीड़ लगाए खड़ा था. लेकिन कुछ लोग इस नाजुक समय में भी अपने आपको सेल्फी खींचने से रोक नही पाए. कैफे के करीब जाकर ली सेल्फी
इस घटना के दौरान कुछ सेल्फी लवर्स ने बंधकों की जान की परवाह किए बगैर कैफे के करीब जाकर सेल्फी लेने की कोशिश की. उल्लेखनीय है कि लोगों द्वारा कैफे के नजदीक जाना हमलावर को प्रोवोक कर सकता था. कैफे के बाहर मौजूद लोगों के प्रत्येक प्रतिक्रिया बंधकों की जान के लिए खतरा बन रही थी. सोशलमीडिया पर पहुंची खतरों से भरी सेल्फी


कैफे में बंधक बने हुए लोगों की जिंदगियों को खतरें में डालकर ली गई सेल्फी को सोशल मीडिया पर जोरशोर से शेयर किया गया. उल्लेखनीय है कि लोगों ने इन सेल्फियों को अपने ट्वीट्स और स्टेटस मेसेजों में ऑंथेटिसिटी एंगल जोड़ने के लिए किया. किसी ट्वीट के साथ घटनास्थल पर ट्वीट करने वाले की सेल्फी व्यक्ति के घटनास्थल पर मौजूद होने का सुबूत देती है. ऐसे में सोशलमीडिया यूजर्स ऐसी सेल्फियों को रिट्वीट और शेयर करने में ज्यादा रुचि लेते हैं. इसके साथ ही कुछ लोगों ने खुश होकर और स्माइल करते हुए सेल्फी ली जैसे वह किसी समारोह या स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेने आए हों.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra