इंडोनेशिया में भूकंप का तेज झटका, अब तक 91 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल
इंडोनेशिया (रॉयटर्स)। इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लॉमबोक में रविवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने तबाही मचा दी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9-7 दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस आपदा से 91 लोगों की जान चली गई है और एक हफ्ते के अंदर लॉमबोक में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी (बीएनपीबी) ने बताया कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि अभी तक सूचना सिर्फ उन्हीं इलाकों से आई है, जहां कई इमारतें भूकंप के चलते ध्वस्त हो गई हैं।
बिजली और टेलीफोन लाइनें काट दी गईं
लंबोक के कुछ क्षेत्रों में बिजली और टेलीफोन लाइनें काट दी गई हैं। सेना ने कहा कि वह द्वीप पर चिकित्सा सहायता, सैन्य सहायता और बाकि अन्य तरह की मदद के साथ एक जहाज प्रभावित इलाकों में भेज चुके हैं। इंडोनेशियाई मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार 05.16 बजे आया और इससे किसी भी विदेशी नागरिक की मौत नहीं हुई है लेकिन इसमें 209 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पिछले रविवार को 17 लोगों की मौत
बता दें कि पिछले रविवार को भी इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लॉमबोक में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। 6.4 तीव्रता के इस भूकंप से 17 लोगों की मौत हो गई थी और 160 लोग घायल हुए थे। उस वक्त भूकंप के झटके बाली द्वीप में भी महसूस किये गए थे लेकिन इससे वहां किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी।