'टोटल धमाल' में अनिल कपूर के लिए कठिन था गुजराती किरदार निभाना!
मुंबई (ब्यूरो): अपने चार दशक के करियर में अनिल कपूर ने वैरायटी किरदार निभाए हैं। अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म 'टोटल धमाल' में उनका कॉमिक अंदाज दिखेगा। उसमें वह गुजराती किरदार में नजर आएंगे। इंद्र कुमार निर्देशित इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी जैसे कलाकारों की जमात है।
सोमवार को मुंबई में 'टोटल धमाल' के ट्रेलर लांच के मौके पर अनिल ने कहा, 'उनके लिए गुजराती किरदार को निभाना कठिन था। इंद्र कुमार गुजराती हैं। सीन करने से पहले मैं उनसे गुजराती में डायलॉग बोलने को कहता था। वह इन लाइनों को बोल कर बताते थे। इसके अलावा, हमारे सेट पर सूरज व्यास मौजूद रहते थे। वह मेरे गुजराती के उच्चारण में बहुत मदद करते थे। अगर कोई गलती हो जाती तो इंद्र कुमार मदद कर देते थे।'उनकी बात पूरी होते ही अजय देवगन ने कहा कि शुरू-शुरू में इन्होंने पंजाबी में बोलना शुरू कर दिया था। इस बात पर अनिल ने मुस्कुराते हुए कहा कि अजय ने फिल्म देखी है। उन्होंने कहा, 'एक-दो जगह उच्चारण ठीक कर देना। बहरहाल, सुधार की संभावना हमेशा रहती है। अगली बार ऐसा कोई किरदार मिला तो और बेहतर करूंगा।' इस फिल्म में अनिल और माधुरी की जोड़ी स्क्रीन पर करीब 26 साल बाद नजर आएगी। फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।
टोटल धमाल ट्रेलर: अजय और माधुरी के ये सीन देख रोक नहीं पाएंगे हंसी, अब तक इतनी बार देखा गया'टोटल धमाल' के सेट पर अनिल कपूर के गुस्से का माधुरी ने दिया मुस्कुरा कर जवाब, जानें वजह और देखें तस्वीरें