अक्‍सर लोग कहते हैं कि सपनों के घर सामान्‍य घरों से बिल्‍कुल अलग होते हैं। हर सुख सुविधा से लैस ये घर सिर्फ सपनों में ही होते हैं। जब कि ऐसा नहीं है। आज दुनिया में कई ऐसे घर हैं जो के सपनों के घरों से भी ज्‍यादा खूबसूरत हैं। हालांकि इनकी कीमत सुनकर एक आम इंसान कुछ पलों के शॉक्‍ड हो जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि समय-समय पर इनकी कीमत घटती बढ़ती रहती है। ऐसे में यहां पर पढ़ें अनुमानित कीमत के साथ दुनिया के 10 खूबसूरत घरों के बारे में...


प्रॉमिस्ड लैंड: कैलीफोर्निया स्थित प्रॉमिस्ड लैंड की अनुमानित कीमत 2.8 बिलियन डॉलर बताई जाती है। यह घर बिल्कुल महल जैसा है। यह घर मशहूर टीवी शो प्रेजेंटर ओप्रा विनफ्रे का है। एंटीला: मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित 27 मंजिला एंटीला मुकेश अंबानी का घर है। 27 मंजिला इस इमारत में गैराज, थिएटर, हैलीपैड सब हैं। इसकी कीमत 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा आंकी जाती है। फेयरफाइंडली: न्यूयॉर्क में बने FairfieldNY को भी दुनिया के महंगे घरों में गिना जाता है। 63 एकड़ में फैले इस आलिशान घर की अनुमानित कीमत 248 मिलियन डॉलर है।  एलिसन एस्टेट:
कैलिफोर्निया का एलिसन एस्टेट भी दुनिया के सबसे महंगों घरों में शामिल है। इस घर में टी हाउस, बाथ हाउस समेत एक तालाब भी है। इसकी कीमत है 200 मिलियन डॉलर कही जाती है। द पिनेकल: यूएसए में बने The Pinnacle की कीमत 155 मिलियन डॉलर बताई जाती है। यह घर भी देखने में बेहद आलीशान है।  


जापान में पांच हजार साल पहले उड़ते थे रॉकेट, खुदाई में मिली इन चीजों को लेकर आज भी परेशान हैं वैज्ञानिक! Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra