दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़
भाग मिल्खा भाग:इसके एक सीन में फरहान अख्तर रॉयल एनफिल्ड पर नजर आते हैं। जब यहां पर जिक्र 1950 का हो रहा है और बाइक का मॉडल 2012 का है। लगता है फिल्ममेकर यह भूल गए उस दौर में यह मॉडल नहीं था। बजरंगी भाईजान: इस फिल्म में रिपोर्टर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पाकिस्तान से ही बजरंगी भाईजान का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। अब कौन बताए फिल्म मेकर को कि पाकिस्तान में यूट्यूब बैन है।
यहां तो हद ही हो गई है। इसमें शाहरुख 25 साल की उम्र के बाद सेना ज्वाइन करते हैं। लगता है कि फिल्म मेकर को नहीं पता है कि भारतीय सेना ज्वाइन करने की अधिकतम उम्र 25 वर्ष है। पढ़ें इसे भी : कल्कि कोचलीन के पुरखे ने एफिल टॉवर बनाने में दिया योगदान, अरे झूठ थोड़े ही न बोलेंगे
सरफराज यानी कि सुशांत सिंह राजपूत जग्गू यानी कि अनुष्का शर्मा को कहते हैं कि वह Bruges के पाक दूतावास (एंबेसी) में काम करते हैं। जबकि वहां कोई पाकिस्तानी दूतावास नही है। क्रिश: इसमें रोहित यानी कि रितिक रोशन दो सालों से विदेश में है। इन दो सालों में उसकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं। फिल्म का ये भाग तो बड़ा ही रोचक था कि भला इतने दिन तक कैसे प्रेग्नेंसी पॉसिबल हो सकती है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Deskimage source filmipop.com