बचपन से जवानी, यह है शाहरुख की गजब कहानी! देखें तस्वीरों में
कानपुर। 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख का दक्षिण भारत से भी गहरा कनेक्शन रहा है। बचपन में ऐसे दिखते थे शाहरुख और उन्होंने अपने बचपन के 5 साल मैंगलोर में बिताए थे, जहां उनके नाना इफ्तिखार अहमद रहा करते थे। शाहरुख ने एक बार टि्वटर पर खुद के बारे में लिखा था कि मैं एक "half Hyderabadi (मां), half Pathan (पिता) और some Kashmiri (दादी)" के परिवार से हूं।
शाहरुख बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे। सेंट्रल दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने स्कूल का बेस्ट अवार्ड 'Sword of Honour' भी जीता था।
फिल्मों में आने से पहले शाहरुख खान बैरी जॉन ट्रूप के साथ थियेटर किया करते थे। उस दौरान उन्होंने ऑटिज्म से पीडि़त बच्चे का रोल भी प्ले किया था। अपनी फिल्म 'माई नेम इज खान' में उन्हें अपने थियेटर के उस रोल से काफी मदद मिली थी।
स्टेज शोज के दौरान उस वक्त के कई बॉलीवुड सितारों की मिमिक्री करने के कारण शाहरुख को खूब तालियां मिलती थी। इस तस्वीर में शाहरुख और उर्मिला मातोंडकर 'चमत्कार' मूवी के सेट पर नजर आ रहे हैं।
शाहरुख और एक्ट्रेस जूही चावला की जोड़ी ने फिल्मी पर्दे पर खूब धूम मचाई। साल 1992 में आई मूवी 'राजू बन गया जेंटिलमैन' में पहली बार ये दोनों एक साथ नजर आए। इसके बाद शाहरुख और जूही की जोड़ी डर, यस बॉस और डुप्लीकेट समेत कई फिल्मों में साथ नजर आई।
शाहरुख के बर्थडे पर पहुंची एक खास मेहमान! संजय कपूर की बेटी का यह ग्लैमरस अंदाज आपके होश उड़ा देगा