दुनिया की 10 अजब-गजब औरतें, जिन्हें आप कहेंगे एलियन
ज्योति आमगे:
ज्योति आमगे आज दुनिया की सबसे छोटी उम्र की महिला मानी जाती है। 2 फुट 6 इंच की ज्योति एकॉन्ड्रप्लेजीया यानि बौनेपन की बीमारी से परेशान हैं। हालांकि आज ज्योति इस बीमारी के बाद भी काफी खुश और दुनिया के कई बड़े देशों में घूम चुकी हैं।
मारिया क्रिस्टर्ना:
मारिया क्रिस्टर्ना आज खुद को दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग वुमन मानती हैं। घरेलू हिंसा और फिर असफल शादी से गुजरने के बाद इस ड्रैगन लेडी और वैंपायर वुमन ने अपने चेहरे पर टैटू गुदवाए, जगह-जगह पीर्सिंग कराई। इसके साथ ही माथे पर सींग भी बनवाई।
आशा मंडेला:
आशा मंडेला आज अपने बालों की वजह से काफी अलग दिखती हैं। 2008 में आशा ने सबसे लंबे बालों का विश्व रेकॉर्ड तोड़ा था। कैंसर डिटेक्ट होने के बाद भी आशा के बालों की लंबाई 19 फीट से ज्यादा है।
एरिका एरविन:
एरिका एरविन उर्फ ऐमजन ईव सबसे लम्बी ट्रांसजेंडर मॉडल के रूप में जानी जाती हैं। इनकी उम्र 36 साल की है और इनकी लम्बाई 6 फुट 8 इंच की है। आज ये बतौर ट्रेनर काम करके लोगों की बॉडी संवारने का काम कर रही हैं।
बेशीन:
मायरा हिल्स के नाम से जानी जाने वाली बेशीन 27 साल की जर्मन अडल्ट मॉडल है। इनके एक ब्रेस्ट का वजन 36 पाउंड (लगभग 16 किलो) है। इनके ब्रा का साइज 32-Z है। इम्प्लान्ट से ब्रेस्ट बढ़ाने वाली इस मॉडल का दावा है कि इसके ब्रेस्ट सबसे बड़े हैं।