मीडिया के सवालों से परेशान होने वाले इन बॉलीवुड सितारों ने खुद पत्रकार बनकर किया ये कमाल
मीडिया और पत्रकार आम लोगों के लिए कैसे और कहां से खबर लाते हैं और इसके लिए कितनी मेहनत करते हैं यह बात कई बार लोग समझ नहीं पाते। यही वजह है कि असल जिंदगी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में भी तमाम बार पत्रकारों और मीडिया का मजाक भी उड़ाया जाता है। पीपली लाइव फिल्म तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में मीडिया की कितनी फजीहत की गई थी। लेकिन सच्चाई यह है कि तमाम ऐसे पत्रकार हैं जो बहुत जोखिम उठाते हुए और मेहनत से तमाम ऐसी छुपी हुई सच्चाइयां दुनिया के सामने लाए जो काबिले तारीफ है। इनमें से ही हैं ये हमारे टॉप टेन फिल्मी पत्रकार।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी - बजरंगी भाईजान
इस मूवी में पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब का किरदार प्ले करने वाले नवाजुद्दीन ने फिल्म में मुन्नी की मदद के लिए जी जान लगाने वाले सलमान खान यानि बजरंगी के लिए क्या कुछ नहीं करते। जब कोई चैनल उनकी मदद नहीं करता तो वो खुद मुन्नी और बजरंगी की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। नवाजुद्दीन ने पत्रकार के रोल में काफी मजेदार ओर दमदार एक्टिंग की।
सोनाक्षी सिन्हा - नूर
सोनाक्षी स्टारर फिल्म नूर इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। सोनाक्षी इस मूवी में एक बोल्ड जर्नलिस्ट का रो प्ले कर रही हैं। यह मूवी बॉक्सऑफिस पर भले ही ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रही, लेकिन जालसाजी और भ्रष्टाचार को दुनिया के सामने लाने के लिए नूर ने जो मेहनत की, उसके लिए सोनाक्षी जरूर तारीफ की हकदार हैं।
पॉपुलर और विवादित फिल्म पेज 3 में कोंकणा ने एक जुझारू पत्रकार मेधावी शर्मा का रोल प्ले किया था। छोटे शहर से पत्रकार बनने मुंबई आई मेधावी को एक बड़े अखबार में नौकरी मिली और पेज 3 के लिए काम मिला हाई फाई पार्टी को कवर करने का। अपनी रिपोर्टिंग के दौरान मेधावी ने रईस और फेमस लोगों की जिंदगी के कई काले पहलुओं को देखा और सबके सामने लाकर शानदार पत्रकारिता की।
रानी मुखर्जी - नो वन किल्ड जेसिका
साल 1999 में दिल्ली में हुए जेसिका लाल हत्याकांड को लेकर बनी इस मूवी में रानी मुखर्जी मीरा नाम की एक पत्रकार का रोल प्ले किया था। हत्याकांड के कोर्ट केस और मीडिया ट्रायल पर बनी इस मूवी में मीरा यानि रानी की मदद से जेसिका का परिवार आखिरकार केस जीत जाता है। इस कहानी में रानी से बेहतरीन एक्टिंग की है।
मुंबई बम ब्लास्ट पर बनी इस मूवी में सोहा एक चैनल की पत्रकार रुपाली का रोल प्ले कर रही हैं। मूवी में ब्लास्ट के बाद जब रुपाली घटना को कवर करने पहुंचती है तो उसे मालूम होता है कि उसका बॉयफ्रेंड भी इस हमले मे मारा जा चुका है। वो काफी इमोशनल हो जाती है, लेकिन उसका चैनल ज्यादा दर्शक बटोरने के लिए रुपाली की कहानी को ही भुनाने की कोशिश करता है। पत्रकार के रोल में सोहा की एक्टिंग की तारीफ भी हुई थी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk