ये हैं हिंदी फिल्मों के टॉप 10 वकील जिनके सामने हीरो भी पानी भरते हैं
1: पिंक – अमिताभ बच्चन:
लड़कियों के प्रति कोई क्राइम होने के बाद समाज अपराधी लड़कों को नहीं बल्कि विक्टिम लड़कियों को ही दोषी बताता है। इसी प्रॉब्लम को नए और दमदार अंदाज में दिखाती फिल्म पिंक हाल ही आई और छा गई। पिंक में अमिताभ बच्चन बुजुर्ग वकील दीपक सहगल की भूमिका में खासे पावरफुल लगते हैं। मूवी में तापसी पन्नू का केस लड़ने वाले अमिताभ न सिर्फ उसे न्याय दिलाते हैं, बल्कि हर बात में लड़कियों को गलती निकालने वाले समाज को ऐसा आइना दिखाते हैं, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
3: रानी मुखर्जी – वीर जारा:
शाहरुख और प्रीति जिंटा यानि वीर और जारा की प्रेम कहानी का भारत पाकिस्तान संबंधों के कारण क्या हश्र होता है। यही फिल्म की स्टोरी है। मूवी में पाकिस्तान की यंग लॉयर साइमा सिद्दकी के रोल में रानी मुखर्जी लाजवाब रही हैं। वीर को न्याय दिलाने के लिए वो अपने गुरु और कोई केस न हारने वाले वकील अनुपम खेर से कड़ा मुकाबला करती है। केस के लिए वो भारत तक आती है और फाइनली वीर को इंसाफ दिलाती है। रानी मुखर्जी का वकील वाला ये किरदार कभी भुलाया नहीं जा सकता।
5: अन्नू कपूर – ऐतराज:
अपनी तरह के अनोखे कानूनी केस वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अपनी कंपनी की बॉस सोनिया यानि प्रियंका चोपड़ा पर रेप अटेंप्ट का केस फाइल किया था। इस विचित्र केस को लड़ने और जीतने के लिए सामने आते हैं वकील राम चोटरानी, यानि अन्नू कपूर। अपने मुवक्किल अक्षय को बचाने और सोनिया के कैरेक्टरलेस साबित करने के लिए अन्नू कपूर जी जान लगा देते हैं। केस जीतने से ठीक पहले सोनिया वकील अन्नू कपूर को मरवा देती है। तब अक्षय की पत्नी यानि करीना अपनी जिंदगी का पहला केस लड़कर अपने पति को बाइज्ज्त बरी करा लाती है। वैसे इस मूवी में वकील बनीं करीना भी कम दमदार नहीं हैं।
7: गोविंदा - क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता:
गोविंदा, अनुपम खेर और सुष्मिता सेन स्टारर इस मूवी में वकील राज मल्होत्रा के रोल में गोविंदा ने बेहतरीन काम किया है। पैसों की खातिर झूठे केस लड़कर अमीर बनने वाले गोविंदा की पत्नी सुष्मिता उसे छोड़कर चली जाती है। एक दिन उसका बेटा टूटता तारा देखकर भगवान से मांगता है कि उसके पापा हमेशा सच बोलें। फिल्म में यहीं से दमदार और मजेदार मोड़ आता है, जब गोविंदा के मुंह से झूठ नहीं सिर्फ सच ही सच निकलता है।
साल 2013 में रिलीज हुई जॉली एलएलबी की मूवी सीक्वल में अक्षय कुमार ने 2017 कोर्ट में जाकर खूब धमाल मचाया है। फर्स्ट मूवी के जगदीश त्यागी यानि अरशद वारसी की जगह जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते नजर आए हैं। इस मूवी में अक्षय कुमार की वकालत काफी इंट्रेस्टिंग और फन से लबरेज रही है।