मखमली आवाज के जादूगर कहे जाने वाले मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह इस दुनिया में न होते हुए भी अपने होने के अहसास कराते हैं। आज भी जब मोहब्‍बत के सफर में किसी का दिल टूटता है तो लोग इनकी इनकी गजलों का सहारा लेते हैं। 8 फरवरी 1941 को बीकानेर में जन्‍में जगजीत पूरी जिंदगी अपनी गजलों व आवाज से लोगों की तन्‍हाई बांटते रहे। ऐसे में आइए इस खास दिन पर उनकी याद में सुने उनकी 10 मशहूर गजलें...


फिल्म प्रेम गीत में गाई उनकी फेमस गजल होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो। फिल्म साथ-साथ में जगजीत सिंह की गाई गजल तुमको देखा तो ये ख्याल आया। फिल्म दुश्मन में जगजीत सिंह की अवाज में चिट्ठी न कोई संदेश...गजल भी मशहूर है। फिल्म अर्थ में जगजीत सिंह ने तुम जो इतना मुस्कुरा रहे हो...गजल में अपनी आवाज दी। फिल्म फरियाद का गाना तुम बिन...भी जगजीत सिंह का ही गाया हुआ है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra