सबसे तेज हॉफ सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के 10 बल्लेबाज
2. युवराज सिंह :
साल 2007 का टी-20 वर्ल्डकप तो सभी को याद होगा। इस टूर्नामेंट में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे तेज टी-20 हॉफ-सेंचुरी बनाई थी। युवराज ने सिर्फ 12 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। यही नहीं युवी ने इस पारी में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे।
4. इमरान नजीर :
साल 2005 में ABN-AMRO Twenty20 Cup में लाहौर ईगल्स वर्सेज सियालकोट स्टॉलिंस के बीच मैच हुआ था। जिसमें नजीर ने 14 गेंदों में हॉफ-सेंचुरी पूरी की थी।
6. रॉस टेलर :
न्यजीलैंड टी-20 टूर्नामेंट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और ओएटेगा के बीच एक मैच खेला गया था। जिसमें टेलर ने बेहतरीन पारी खेलकर 16 गेंदों में हॉफ-सेंचुरी पूरी कर ली।
8. एंड्र्यू साइमंड्स :
साल 2004 में मेडस्टोन में हुए एक टी-20 मुकाबले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमंड्स ने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
10. मोहम्मद अशरफुल :
साल 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेशी खिलाड़ी मो. अशरफुल ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।