जब अलबर्ट आइंस्टीन से मिले कामेडी किंग जैरी लुइस, जानें उनके बारे में 10 बातें
बचपन से ही एक्टिव:जैरी लुइस बचपन से ही काफी तेज थे। 16 मार्च 1926 को न्यूजर्सी के नेवार्क में जन्मे लुइस बचपन से ही काफी एक्टिव थे। इनके पैरेंट्स भी फिल्मी दुनिया से जुड़े थे। महज 5 साल की उम्र में अपना बिजनेस यानी कि शो करना शुरू कर दिया था। 5 साल की उम्र में: इन्होंने महज पांच साल की उम्र में 'ब्रदर कैन यू स्पेयर ए डाइम' नामक गाना गाया था। जिसके बाद यह काफी चर्चा में गए थे। करीब 15 साल तक अलग अलग तरह का सिंगिंग परफॉर्मेंस देने के बाद यह एक फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए थे।
जैरी लुइस नाइट क्लब, टीवी शो और कॉन्सर्ट में अपनी कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाते थे। उनका कॉमेडी शो मार्टिन और लुइस बेहद पॉपुलर था। इसके अलावा जैरी लुइस ने 'द नटी प्रोफेसर' और 'द बेली ब्वॉय' समेत कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया। जहां इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला। कई सम्मान मिले:
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कॉमेडी किंग जैरी लुइस ने अपने करियर में कई बड़े पुरस्कार पाए थे। उन्होंने साल 2009 में "लाइफटाइम अचीवमेंट अकादमी अवार्ड" पाया था। इसके अलावा इन्होंने अमेरिकन कॉमेडी अवॉर्ड्स, लॉस एंजेलिस फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन और वेनिस फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स भी अपने नाम किए थे।
एंड्रायड के इस नए Os के ये 6 जबरदस्त फीचर्स, बदल देंगे स्मार्टफोन की दुनिया
Interesting News inextlive from Interesting News Desk