'मुन्ना माइकल' की तरह नाचने को तैयार हैं सलमान, इन फिल्मों की कामयाबी से हुए इंस्पायर
नाचेंगे सलमान
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी और 200 या 300 करोड़ तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होने की बजाय कुल 150 करोड़ की कमाई पर रुकी रह गयी। जाहिर है सलमान और उनसे जुड़े लोगों को इससे झटका लगा है। शायद इसीलिए सलमान अब लोगों की पसंद की फिल्म में काम करना चाहते हैं और कोरियोग्राफर से कामयाब फिल्म मेकर बने रेमो डिसूजा की अगली फिल्म में काम करने का मन बना रहे हैं। फिल्म में उनके साथ जैक्लीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आ सकती हैं। फिल्म का टैंटैटिव टाइटिल गो डैडी बताया जा रहा है और ये पूरी तरह डांस पर बेस्ड मूवी होगी। वैसे भी डांस पर बेस्ड फिल्मों का पास्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। आइये जानें ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में।
डिस्को डांसर
अगर मिथुन चक्रवर्ती को पहला डांसिग सुपर स्टार कहा जाता है तो उनकी फिल्म डिस्को डांसर को पूरी तरह डांस पर आधारित पहली सफल फिल्म कहा जा सकता है।
ताल
ऐश्वर्या रॉय, अनिल कपूर और अक्षय कुमार स्टारर सुभाष घई की फिल्म ताल को फिल्म समीक्षकों की तारीफ और बॉक्स ऑफिस पर भरपूर सक्सेज मिली थी।
मां बनी सनी लियोन इस मामले में है शाहरुख आमिर से एकदम अलग, इन सेलेब्स की भी होती तारीफ
ऐश्वर्या ही नहीं उनके पतिदेव अभिषेक बच्चन भी अपने करियर के शुरूआती दौरा में ही एक डांस बेस्ड फिल्म नाच में काम कर चुके हैं। फिल्म में वे अंतरा माली के साथ थे जो कि एक डांसर के किरदार में थीं।
डांस के इर्द गिर्द बुनी प्रेम कहानी दिल तो पागल है डांस पर बनी फिल्मों में सबसे ज्यादा कामयाब और बड़ी फिल्म कही जा सकती है। फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर के लीड थे जबकि अक्षय कुमार ने इसमें स्पेशल अपीयरेंस दिया था।
शाहिद कपूर की फिल्म चांस पर डांस में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा थीं। फिल्म को एवरेज सक्सेज मिली थी। इस फिल् में शाहिद ने जम कर अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाई थीं।
सनी लियोन ने एक बच्ची गोद ले ली और लोगों को लग गई मिर्ची
आजा नच ले
बॉलीवुड की डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित की कम बैक फिल्म आजा नच ले बेशक फाइनेंशियली उतनी कामयाब नहीं रही पर फिल्म के गाने और माधुरी का डांस सबको बेहद पसंद आया था।
शाहरुख और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म में एक बार फिर डांस कहानी का अहम् हिस्सा बना और फिलम को जबरदस्त कामयाबी मिली। अनुष्का की ये डेब्यु फिल्म उनकी लांचिग के लिए बेहद फायदेमंद रही।
सलमान को जिन पर भरोसा है वही रेमो डिसूजा बतौर डायरेक्टर पहली बार पूरी तरह डांस बेस्ड फिल्म एबीसीडी के साथ सामने आये थे। फिल्म को आलोचकों, समीक्षकों और पब्लिक सबने पसंद किया और एक फुल फ्लैश डांस मूवी ने अपना जलवा दिखाया। फिल्म में केके मेनन के साथ दो फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और प्रभुदेवा ने अपना एक्टिंग डेब्यु किया। फिल्म के अधिकरतर कलाकार नए और मूलरूप से डांसर थे।
सलमान खान की इन दस गर्लफ्रेंड से मिले हैं क्या
एबीसीडी2
फिल्म एबीसीडी की सक्सेज से प्रेरित हो कर रेमो ने उसका सीक्वल एबीसीडी 2 बनाया और उसमें प्रभु और गणेश के साथ कई कलाकारों को रिपीट भी किया। इसके अलावा लीड रोल में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर नजर आये। फिल्म को हालाकि पहली फिल्म जैसी सक्सेज तो नहीं मिली पर ये औसत रूप से हिट थी।