भूतपूर्व क्रिकेटर और अब राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। पंजाब चुनाव को लेकर सिद्धू किस पार्टी में शामिल होंगे यह अभी तय नहीं। लेकिन सिद्धू अपने बयानों और कमेंट्री के अलावा और एक काम के लिए जाने जाते हैं। वो है जेल जाना....जी हां सिद्धू जेल की हवा खा चुके हैं और वह इकलौते क्रिकेटर नहीं है। उनके साथ इस लिस्‍ट में कई बड़े-बड़े क्रिकेटर्स का नाम शामिल है...आइए जानें कौन-कौन हैं वो....



2. मखाया नतिनी :
साउथ अफ्रीका के खतरनाक गेंदबाजों में से एक मखाया का क्रिकेट करियर तो शानदार रहा। लेकिन साल 1999 में उनके ऊपर एक टीनएज लड़की के रेप मामले में शामिल होने का आरोप लगा। इसके लिए मखाया को 6 साल की सजा हुई और काफी समय जेल में गुजारने के बाद वकील की मदद से वह बाहर निकल पाए।

4. ल्यूक पॉर्मशबैक :
साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक आईपीएल खेलने भारत आए थे। यहां पर एक महिला के साथ छेडछाड़ के आरोप में ल्यूक को एक रात हवालात में गुजारनी पड़ी थी। ल्यूक उस समय किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें : यह सिख क्रिकेटर जल्द ही पाकिस्तान की ओर से खेलेगा क्रिकेट


6. फिल टफनल :

इंग्लैंड के फिल टनल को साल 1998 में होटल की महिला वेटर के साथ जबरदस्ती करने का दोषी पाया गया था। उस समय फिल को कुछ दिन जेल में गुजारने पड़े थे।
यह भी पढ़ें : दुनिया का एक मैदान ऐसा भी है जहां सिर्फ इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाया रन


8. सलमान बट, मो. आसिफ :
पाकिस्तान के इन तीनों खिलाड़ियों को साल 2010 में मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। जिसके चलते इन खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो गया और इन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

10. मो. आमिर :
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज पर भी मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। जिसके चलते आमिर को प्रतिबंध झेलना पड़ा साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari