क्रिकेट की दुनिया में अब तक आपने कई बड़े र‍िकॉर्ड पढ़े होंगे। ज‍िनको पढ़ने के बाद हो सकता है आपको लगा हो क‍ि ये तो कॉमन है लेक‍िन आज यहां पर कुछ ऐसे र‍िकॉर्ड हैं जि‍न्‍हें पढ़कर आप शॉक्‍ड हो जाएंगे। थोड़ी देर के ल‍िए हो सकता आपको यकीन न हो लेक‍िन मानो न मानो! क्रिकेट के ऐसे भी रिकॉर्ड हैं...


पाक की ओर से खेले सचिन: 1987 में मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली के अभ्यास मैच हो रहा था। इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें शामिल थीं। इस दौरान पाकिस्तान के पास एक खिलाड़ी की कमी हो गई। जिसमें सचिन तेंदुलकर उनके सबस्टीट्यूट फील्डर के रूप में खेले थे।  भारत और तीन साल का संयोग: भारत ने अपना पहला विश्व कप 1983 में जीता। इसके तीन साल बाद इसने पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में 1986 में जीता। इसे भी एक संयोग ही कहेंगे कि इसके बाद भारत ने दूसरी बार 2011 विश्व कप जीतने के बाद तीन साल बाद लॉर्ड्स में 2014 में दूसरा टेस्ट जीता था। पहली गेंद पर पहला विकेट:


पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल-हक के नाम एकदिवसीय मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेने रिकॉड है। उन्होंने 24 नवंबर 1991 को, फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के महान ब्रायन लारा का विकेट लिया था। सेमीफाइनल और फाइनल में शतक:

विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल में शतक बनाने वाले महेला जयवर्धने एकमात्र बल्लेबाज हैं। इन्होंने 2007 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 109-बॉल पर 115 रन बनाए। इसके बाद वह 2011 के विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 88 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे। 1 से लेकर 10 नंबर तक खेले: एक दिवसीय मैचों में दुनिया के सिर्फ चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने नंबर 1 से लेकर 10 नंबर तक के क्रम में बल्लेबाजी की। जिसमे दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लुसनर, अब्दुर रज्जाक और पाकिस्तान के शोएब मलिक और श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने शामिल हैं। सबसे ज्यादा बोल्ड होने का रिकॉर्ड: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड हुए होने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड के नाम दर्ज है। द्रविड़ अपने पूरे करियर में कुल 55 बार क्लीन बोल्ड हुए हैं। वहीं करियर की अंतिम 13 पारियों में द्रविड़ 9 बार बोल्ड हुए थे।चैंपियंस ट्रॉफी: मिनी वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का महा मुकाबला शुरु

Cricket News inextlive from Cricket News

Posted By: Shweta Mishra