क्रिकेट की दुनिया में आज बड़े-बड़े रिकॉर्ड बने हैं। यहां पर बल्लेबाजी गेंदबाजी फील्डिंग अंपायरिंग हर चीज के अच्‍छे और बुरे रिकॉर्ड हैं। जो काफी चौकाने वाले हैं। सबसे खास बात तो यह है कि आज भी इन रिकॉर्ड पर चर्चा होती है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये रिकॉर्ड कौन-कौन से हैं तो आइए यहां पर पढ़े ऐसे ही कुछ अनोखे रिकॉर्ड...


60 ओवर, 50 ओवर और टी-20 विश्व कप: दुनिया में भारतीय क्रिकेट टीम ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और टी-20 विश्व कप जीता है। 1983 विश्व कप में मैच 60 ओवर के थे। इसके बाद 2011 विश्व कप में मुकाबले 50 ओवर के थे। इसके बाद 2007 में भारत ने पहला टी-20 विश्व कप जीता है। टेस्ट मैच भी इन रिकॉर्ड में शामिल
1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खेला गया टेस्ट मैच भी इन रिकॉर्ड में शामिल है। यह पांचवां टेस्ट पूरे 10 दिनों तक चला था। सबसे रोचक बात ये रही कि 10 दिनों तक चले इस टेस्ट मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला था। अंतिम पारी में इंग्लैंड के सामने 696 रन का लक्ष्य था। जब कि इस समय  इंग्लैंड टीम नौवे दिन 5 विकेट खोकर 654 रन के स्कोर पर थी, लेकिन इंग्लैंड टीम वापसी के शिप पकड़नी थी। जिसकी वजह से मैच अधूरा रह गया था।  

लड़की ने दौड़कर किस कर लिया


भारतीय टीम के खिलाड़ी अब्बास अली बेग भी अनोखे रिकॉर्ड में शामिल हैं। यह पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें टेस्ट मैच के दौरान मैदान पर एक लड़की ने दौड़कर किस कर लिया था। 1960 में जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हाफ सेंचुरी के करीब थे। तभी वह वाकया हो गया जिस IPL टीम में खेला अब उसी को खरीदना चाहता है यह विदेशी खिलाड़ी, मांगी माफीसिडल ने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक लीतूफानी गेंदबाज पीटर सिडल ने अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली उन्होंने अपने 26वें जन्मदिन पर इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 25 दिसंबर, 2010 को टेस्ट क्रिकेट में 38वीं हैट्रिक लगाई थी। Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra