क्रेजी क्रिकेट रिकॉर्ड: किसी ने फेंकी सबसे तेज गेंद तो कहीं कोई टीम फॉलोऑन देकर हारी तीन तीन बार
सबसे ज्यादा बार कप्तान
क्रिकेट के सारे फॉरमेट में मिला कर सबसे ज्यादा बार कप्तानी का दायित्व संभाला है भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने। वे कुल मिला कर 326 बार बतौर कप्तान मैदान पर उतरे हैं। उनसे पहले ये कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व कप्तान और क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के नाम था।
राहुल का अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम है सबसे ज्यादा बार लगातार डक यानि शून्य पर ना आउट होने का रिकॉर्ड। क्रिकेट के सारे फॉरमेट्स को मिला कर वे कुल 173 पारी में लगातार रन बनाते रहे हैं।
डबल सेंचुरी का डबल धमाका
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम ना सिर्फ एक दिवसीय पारी में सर्वाधिक रन बनाने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड है, बल्कि वे अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिसने एकदिवसीय क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक जमाया है।
12 साल पहले आज ही के दिन लारा ने बनाया था ऐसा रिकॉर्ड जो टूटना है मुश्किल
टैस्ट में सबसे तेज शतक
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर र्बेंडन मैक्कुलम विश्व में टैस्ट मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 54 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया था।
एक रन पर चार विकेट
ये अजीब और शर्मनाक रिकॉर्ड है पाकिस्तान की टीम के पास, 2015 में वेस्टइंडीज खिलाफ एकदिवसीय मैच खेलते हुए पाकिस्तान ने ओडीआई का ये सबसे कम रन अपने चार खिलाड़ी गंवाने का कीर्तिमान बनाया। उसके चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज महज एक रन पर पवेलियन वापस आ गए थे।
टैस्ट क्रिकेट महज तीन बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम विपक्षी टीम को फॉलोऑन देकर मैच हर गयी हो। तीनो ही बार ये कमाल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया है। एक बार इंडिया के खिलाफ और दो बार इंग्लैंड के विरुद्ध।
10 अनोखे रिकॉर्ड जो टीम इंडिया ने किए बेंगलुरू टेस्ट में अपने नाम
सबसे ज्यादा एक दिवसीय लक्ष्य
इंग्लैंड की टीम ने अगस्त 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक दिवसीय मैच का स्कोर बनाया और सबसे बड़ा लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा। इंग्लैड ने इस मैच में पाकिस्तान को 444 रन का टारगेट दिया और पाकिस्तान जवाब में महज 275 रन बना सका।
एक पारी में सबसे ज्यादा रन
मुंबई के प्रणव धनवडे के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा 1,009 रन बनाने का कीर्तिमान दर्ज है। उसने एचटी भंडारी कप इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 4 जनवरी 2016 को अपने स्कूल केसी गांधी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए किसी भी क्लास के क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज के रूप में अपना नाम दर्ज कराया।
सबसे तेज गेंद
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के बल्लेबाज निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी यानी उस गेंद की गति 100 मील प्रति घंटे से भी ज्यादा थी।
क्रिकेट के 5 हाइएस्ट स्कोर बने रिकॉर्ड, टूट पाएंगे कभी ये एक बड़ा सवाल...
क्रिस गेल के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं उनमें से एक है मार्लोन सैमुअल्स के साथ 2015 में बनाए 372 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड, जिसने राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की 318 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को, जो 1999 में श्रीलंका के खिलाफ बना था तोड़ दिया था।Cricket News inextlive from Cricket News Desk