देश में किसी भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की पहली पसंद बंगलुरु होती है। डिग्री लेने के बाद लोग यहां नौकरी की तलाश में आते हैं। इसीलिए बंगुलरु को आईटी हब भी कहा जाता है। लेकिन क्‍या आपको पता है यहां इन इंजीनियरों की सालाना सैलरी पांच लाख होती है। अगर आपकी ख्‍वाहिश इससे ज्‍यादा कमाने की है तो इन 10 शहरों का रुख कर सकते हैं जो बंगलुरु से 15 गुना ज्‍यादा पैसा देंगे। आइए जानते हैं....


2. सीटेल :सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में वाशिंगटन का सीटेल शहर दूसरे नंबर पर है। यहां की कंपनियां अपने इंप्लाई को अच्छी-खासी सैलरी देती हैं। यहां पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को मिलने वाला सालाना पैकेज करीब 65 लाख रुपये का है। 4. बोस्टन :यूनाइटेड स्टेट के सबसे पुराने शहरों में से एक बोस्टन की खूबसूरती लाजवाब तो है, साथ ही यहां के इंजीनियरों को रहने-खाने के लिए कंपनियां अच्छी सैलरी ऑफर करती हैं। यहां पर सालाना पैकेज 62 लाख रुपये तक का है। इतने पैसों में आप एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं। 6. ऑस्टिन :
टेक्सास का सबसे खूबसूरत शहर ऑस्टिन अपने प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल जाती है। यहां पर सालाना पैकेज करीब 53 लाख रुपये तक होता है। 8. सिडनी :ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी इंजीनियर को काफी अच्छी सैलरी मिल जाती है। यहां पर सालाना पैकेज 41 लाख रुपये तक होता है। 10. टोरंटो :


कनाडा का सबसे मशहूर टोरंटो शहर इंजीनियर्स का पसंदीदा माना जाता है। यहां उन्हें सालाना 36 लाख रुपये तक मिल जाते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari