इसी महीने भारत की क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर जा रही है। यहां टीम इंडिया 4 टेस्‍ट मैच खेलेगी। आइये जाने टेस्‍ट मैच की एक इनिंग्‍स में सर्वाधिक रन देने वाले विश्‍व के टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में। इस फेहरिस्‍त में तीन भारतीय क्रिकेटर्स भी रह चुके हैं।

चक फ्लीटवुड स्मिथ
ऑर्स्टेलिया को हमेशा रिकॉर्ड बनाने की जल्दी रहती है और इस जल्दबाजी में वो देख ही नहीं पाते कि रिकॉर्ड किस तरह का है तभी तो इस अनोखे रिकॉर्ड को बनाने के मामले में टॉप पर है एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज चक फ्लीटवुड स्मिथ जिन्होंने 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के एतिहासिक मैदान पर बॉलिंग करते हुए 87 ओवर में 298 रन लुटा दिए।
 

राजेश चौहान
इस अजीबो गरीब रिकॉर्ड में दूसरे नंबर हैं एक भारतीय गेंदबाज राजेश चौहान जिन्होंने 1997 में कोलंबों में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 78 ओवर में 276 रन दे दिये थे।

टॉमी स्कॉट
लिस्ट में तीसरा नाम है करेबियन क्रिकेटर टॉमी स्कॉट का जिन्होंने वेस्टइंडीज के किंग्स्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में हुए एक टेस्ट में 80.2 ओवर में 266 दिये थे।
6 मशहूर क्रिकेटर्स जिनपर लगे कभी मारपीट तो कभी रेप के आरोप

खान मोहम्मद
बात कुछ पुरानी है जब 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेलते हुए एक पाकिस्तानी गेंदबाज खान मोहम्मद ने 54 ओवर में 259 रन देने का कारनामा किया और इस फेहरिस्त में चौथा मुकाम बनाया।

फजल महमूद
1958 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन के इसी मैच में खेलते हुए एक और पाकिस्तानी गेंदबाज फजल महमूद ने 85.2 ओवर में 247 रन लुटा दिये थे।
 

रंगना हेराथ
श्रीलंकाई गेंदबाज रंगना हेराथ ने मुंबई में 2003 में भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए 53.3 ओवर फेंके और 240 रन बनवाये।
फिक्सिंग के आरोपों से घिरा 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच

सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तानी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए केपटाउन के मैदान पर 50 ओवर में 237 रन बनवाये थे।

स्टीफन बूक
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का नाम आठवें नंबर पर है। बूक ने 1989 में ऑकलैड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 70 ओवर में 229 रन दे डाले थे।

वीनू मंकड़
भारत के इस महान वेटेनर इंडियन क्रिकेटर का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है। वीनू ने किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 1953 में 82 ओवर में 228 रन दे डाले थे।  
100 मैच खेलने के बाद भी कभी जीरो पर आउट नहीं हुये ये पांच खिलाड़ी

बिशन सिंह बेदी
भारतीय स्पिन चौकड़ी के अहम् सदस्य बोलर बिशन सिंह बेदी इस फेहरिस्त में दसवें नंबर पर हैं। उन्होंने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस के मैदान पर खेलते हुए एक इनिंग्स में 64.2 ओवर फेंके और 264 रन दिए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth