पहले हम फ़िल्म देखते समय अक्सर आराम करते थे। अब फिल्में देखने के लिए पसीना बहाना होगा। आयरलैंड में इंजीनियरिंग के छात्र रोनन ब्रेने ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसमें पिक्चर देखने के लिए पसीना बहाना होंगा।

इस डिवाइस पर फ़िल्में या टीवी सीरियल तभी चलेंगी जब आप एक्सरसाइज बाइक पर तय रफ्तार में साइकलिंग करेंगे। अगर आपके द्वारा तय की रफ्तार कम होती है तो वीडियो रुक जाएगा। कुछ लोग इस आविष्कार को अच्छा मान रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि पिक्चर देखने के लिए इतनी मशक्कत ठीक नहीं है। सौभाग्य से कुछ ऐसे डिवाइस हैं जो उन लोगों के लिए बनाए गए है जो आलसी प्रवृत्ति के होते हैं। ये हैं वो आठ चीजें जो खासतौर पर आलसियों को गिफ्ट की जा सकती है।

 

खुद हिलने वाला मग
ये मग उन लोगों के लिए है जो अपनी कलाइयों को थकाना नहीं चाहते हैं। एक चाय को घोलने के लिए इतनी मेहनत क्यों? यह मग आपकी ऊर्जा को बचाएगा।

 

 

 

झपकी वाला तकिया
ये ताकिया विशेष तौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें झपकी लेने की आदत है। झपकी आने पर इसे आसानी से सर पर ओढ़ सकते हैं और सो सकते हैं।

 

हेयर ड्रायर स्टैंड
बाल संवारने में ज़्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो यह हेयर ड्रायर स्टैंड आपके लिए है। ड्रायर को पकड़े-पकड़े आपके हाथ थकेंगे नहीं। इसकी घुमावदार गर्दन आपके काम को और आसान कर देगी।


बोइंग 777 की सबसे कम उम्र की कमांडर है ये लड़की, जो पहली बार किसी प्लेन में तब चढ़ी जब उसे उड़ाना था

बच्चे वाली झाड़ू
इसे मज़ाक के तौर पर शुरू किया गया था, लेकिन यह अब प्रचलन में है। इसे अपने बच्चे को पहना देते हैं तो झाड़ू लगाने की क्या जरूरत।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra