2016 में भी हॉलीवुड तैयार है कुछ धमाकेदार मूवीज लेकर आइए जानें कौन सी हैं इस साल बिगेस्‍ट हॉलीवुड मूवीज जो आ रही हैं आपके मनोरंजन के लिए।

Captain America: Civil War'
6 मई को रिलीज हो रही फिल्म कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर को देखने की एक बड़ी वजह तो यही है कि इस फिल्म में आप अपने पसंदीदा चरित्र आयरन मैन यानि राबर्ट डाउनी जूनियर को उसके रेड सूट में एक बार फिर देख सकेंगे। इसके साथ ही ब्लैक विडो स्कारलेट जोहांसन और कैप्टन अमेरिका यानि क्रिस ईवान तो है हीं। फिल्म के ट्रेलर पहले ही धूम मचा रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशित किया है एंथोनी रूसो और जो रूसो ने। इस फिल्म को इंडिया में सबसे बड़ी हॉलीवुड रिलीज में से एक माना जा रहा है।
'Batman v Superman: Dawn of Justice'
मार्च 25 को आ रही है टॉप फेवरेट लिस्ट की ही एक और फिल्म बैट मैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस भारत में इस फिल्म को लेकर भी एक जबरदस्त हाइप बनी हुई है और ये तय करना मुश्किल है कि इन दोनों फिल्मों से किसे टॉप पर रखा जाए। बहरहाल इस फिल्म के ट्रेलर भी खूब धूम मचा रहे हैं। फिलम का डायरेक्शन जैक स्नाइडर कर रहे हैं जो अपने आप में बड़ा नाम हैं। बैटमैन की भूमिका में बे एफ्लेक और सुपरमैन के रोल में हैनरी काविल नजर आयेंगे। इनके साथ फिल्म में जेसी एसिनबर्ग और एमि एडम्स भी लीड रोल में हैं।  
'Kung Fu Panda 3'
एंजेलिना जोली, जैक ब्लैक और डस्टिन हॉफमैन जैसी स्ट्रांग आवाजों को लेकर एक बार फिर लौट रही है मूवी कुंगफू पान्डा। फिल्म में पो की घर वापसी होगी और उसकी स्टूडेंट से मास्टर तक की यात्रा दिखाई जायेंगी। फिल्म के सीक्वल भारत में खासे कामयाब रहे हैं और इस संस्करण्ा के भी हिट होने के पूरे चांस हैं। फिल्म 29 जनवरी को रिलीज हो रहे हैं। फिल्म का निर्देशन किया है एलेसैंद्रो कारलोनी और जैनिफर यू ने किया है।
'Deadpool'
12 फरवरी को रिलीज हो रही डेडपूल की सबसे बड़ी खासियत हैं विटी डायलॉग जो आप को अनायास ठहाका लगाने को नहीं तो कम से कम खुल कर मुस्कराने को तो मजबूर कर ही देंगे। ये कहानी है सुपरपावर से युक्त ऐसे शख्स की जिसे इस्तेमाल के बाद उपेक्षित छोड़ दिया गया है और उसका आहत अहम अपनी शक्तियों की मदद से अपना एक अलग ही विकल्प डैडपूल बन जाता है। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स, मुरैना बक्कारिन, जीना कारेनो, राचेल शीन लीड रोल में नजर आयेंगे। सुपरहीरोज के फैन इंडिया में इस फिल्म की उत्सुकता से प्रतीक्षा है। 

'The Jungle Book'
15 अप्रेल को आपको अपने बचपन की यादों में एक बार लेजाने के लिए आ रही है जंगल बुक। इस बार आप अपने साथ अपने बच्चों को भी अपनी चाइल्डहुड फैंटेसीज से रू ब रू करा सकते हैं। उससे भ्ज्ञी मजेदार बात ये है कि अब तक हमने जिस मोगली, बघीरा, बालू और शेरखान को एनिमेशन में देखा था अब वो रियल लाइफ करेक्टर में दिखेंगे जो अपने आप में मजेदार अनुभव होगा। फिल्म की कहानी वही है पर कुछ नेये ट्विस्टस के साथ। फिल्म का निर्देशन जॉन फेवरैनु ने किया है और लुपिटा न्योंगो, स्कारलेट जोहानसन, इदरिस एल्बा और बिल मरे ने लीड रोल प्ले किए हैं।
 
'X-Men: Apocalypse'
इसके साथ ही 27 मई को आ रही है एक और सुपर हीरो फिल्म एक्समैन एपक्लिप्स। म्यूटेंटस के सरवाइवल के लिए एक्लिप्स बचना जरूरी है और इसी संघर्ष की कहानी बताने वाली कहानी आपको इतना उत्तेजित कर देगी कि आप के लिए सीटों पर बैठे रहना मुश्किल हो जायेगा। फिल्म में आस्कर इसाक, जेनिफर लॉरेंस, मेशेल फासबेंडर और ओलिविया मुन्न के लीड रोल हैं जबकि निर्देशक हैं ब्रायन सिंगर।
'Finding Dory'
17 जून को देखिए फाइंडिंग नीमो के बाद फाइंडिंग डोरे ब्लू टैंग फिश के परिवार का एक और एडवेंचर से भरा कारनामा। जो क्या बच्चे और क्या व्यस्क हरेक को पसंद आता है। फिल्म में डॉमेनिक वेस्ट और एल्बर्ट ब्रुक ने वॉयस ओवर किया है निर्देशक हैं एंड्रयू स्टैनओन और एंगस मैक्लेन।
'Alice in Wonderland: Through the Looking Glass'
फेरी टेल और रोमांस के शौकीन देख सकते है एलिस इन वंडरलैंड: थ्रू द लुकिंग ग्लास। इस बार मैड हेटर है भारी खतरे में और एलिस को अपने दोस्त को बचाने आना ही होगा। फिल्म के प्रीक्वल ने आपको अगर शानदार दृश्य अनुभव से दो चार कराया है तो इस बार आप गुजरेंगे कहानी और कल्पना की उड़ान के ताकतवर अनुभव से। फिल्म में आपके फेवरेट जॉनी डैप वापसी कर रहे हैं। साथ मे हैं एनी हीथवे, एलन रिकमैन औश्र हेलेना बोनहैम कार्टर। डसयरेक्शन किया है जेम्स रॉबिन बॉबिन ने। 

'The Conjuring 2: The Enfield Poltergeist'  
10 जून को आपको डराने लौट रहे हैं पैरानॉरमल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरनर यानि पैट्रिक विल्सन और वेरा फारमिगा हॉरर फिल्म द कान्ज्ूरिंग के सीक्वल द कान्ज्यूरिंग टू द इनफील्ड पोल्टरगिस्ट में। उनका साथ दे रहे हैं फ्रैंसेस ओ कॉनोर और सिमोन मैक्बर्ने। निर्देशन एक बार फिर जेम्स वॉन का ही है।  
'Independence Day: Resurgence'
इस लिस्ट में दसवें नंबर आप जिस फिल्म को रख सकेते हैं वो है रोलैंड एम्मरिच डायरेक्टेड फिल्म इंडिपेंडेंस डे 2। जॉय किंग, लियाम हेम्सवर्थ और माइका मोनरो स्टारर ये फिल्म हिट फिल्म इंडिपेंडेंस डे का सीक्वल है और इस बार इसमें सौर्य उर्जा से धरती के खत्म होने के खतरे का सामना करेंगे हमारे रक्षक।

inextlive from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth