एंड्रायड फोन पर इन फ्री डाउनलोडिंग म्यूजिक ऐप से कभी भी लिया जा सकता मनचाहे संगीत का मजा
म्यूजिक डाउनलोडर पैराडाइज ऐप:म्यूजिक लवर्स के लिए यह ऐप भी काफी जबर्दस्त है. सबसे खास बात तो यह है कि यह ऐप भी आसानी से गूगल प्लेस्टोर से डानलोड किया जा सकता है.इस ऐप के जरिए यूजर्स आसानी से इंटरफेस के जरिए अपनी पंसद के म्यूजिक ट्रैक को सर्च कर सकते हैं. इस ऐप में साइड में एक सूची दी होती है. जिस पर गाने सुनने के बाद इन्हें आसानी अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप आदि पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा सूची में दूसरी धुनों को भी आप अपने पास सेव कर सकते हैं या फिर किसी और आईपॉड आदि में ट्रांसफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं म्यूजिक डाउनलोड पैराडाइज MP3 में भी आर्टिस्ट और टाइटल के हिसाब से गाने सर्च किए जाते हैं.रॉकमाईरन ऐप:
रॉकमाईरन ऐप भी आज म्यूजिक लवर्स के खास पसंदीदा ऐप्स में एक है. इस ऐप से ऑफ लाइन रहकर भी आप अच्छे से अच्दे गाने बजा सकते हो. इस ऐप से काफी फास्ट और डीजे स्टाइल के गाने सुने और डाउन लोड किए जा सकते हैं. यह ऐप परफेक्ट साउंड ट्रैक देकर म्यूजिक लवर्स को काफी सुकून देता है. इसके अलावा आप इस पर अपने मुताबिक या फिर वेन्यू के मुताबिक डीजे की एक से बढ़कर धुने तलाश्ा सकते हैं.डाउनलोड मैनेजर ऐप:एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डाउनलोड प्रबंधक ऐप काफी सुविधाजनक है. लोग इस ऐप को काफी पसंद कर रहे हैं. इस ऐप में सिर्फ ऑडियो ही नहीं बल्िक वीडियो एमपी3 आदि आसानी से सुना जा सकता है. इतना ही नहीं अपनी मनपसंद को फाइल को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमे एक साथ तीन फाइलों को काफी तेजी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें भी डाउनलोड करने की सुविधा बिल्कुल फ्री है.गूगल प्ले म्यूजिक ऐप: गूगल प्ले म्यूजिक गूगल प्ले का ही एक काफी लोकप्रिय ऐप है. यह भी एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स को फ्री में म्यूजिक डाउनलोड करने की बेहतर सुविधा देता है. इस गूगल प्ले ऐप की भी यही खासियत यह है कि इसकी मदद से भी बिना किसी चार्ज के गाने सुने व डाउनलोड किए जा सकते हैं. इस ऐप से यूजर्स को एक फायदा और है कि अगर यूजर्स गाने डाउनलोड ना करना चाहें तो वो अपना पर्सनल डाटाबेस भी बना सकते हैं और उसमें अपना पसंद के म्यूजिक धुन ट्रांसफर कर सकते हैं.एडवांस डाउनलोड मैनेजर:
यह ऐप भी म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन वाला हो सकता है. इसमें सिर्फ MP3 ही नहीं बल्िक MP4 को डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप की सबसे खास बात तो यह है कि इसमें MP3 और MP4 की तीन फाइलो को एक साथ डाउनलोड कर सकते है. एक साथ डाउनलोडिंग में भी यह ऐप काफी तेजी से काम करता है. डाउनलोड की अधिकतम गति को सेट करने के लिए इसमें एक संख्या सूची दी होती है. इस ब्राउजर ऐप में साइड में सांग्स की क्लिप नहीं होती फिर भी आसानी से गाने सर्च हो जाते हैं.
Hindi News from Technology News Desk