5 टीवी एक्ट्रेस जो बन गईं फेमस बॉलीवुड हीरोइन
विद्या बालन
टीवी से फिल्मों में शिफ्ट करने वाली सबसे नामचीन पहली अभिनेत्री विद्या बालन कही जा सकती हैं जो सबसे ज्यादा सक्सेजफुल भी रही हैं। टीवी शो 'हम पांच' में पहचान बनाने वाली विद्या अब बॉलीवुड की सबसे कामयाब और संजीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं।
इस क्रम में अगला नाम यामी गौतम का लिया जा सकता है जिन्होंने टीवी सोप 'चांद के पार चलो' से अपना स्मॉल स्क्रीन डेब्यु किया और उसके बाद 'ये प्यार ना होगा कम' और 'मीठी छुरी नंबर 1' जैसे कई टीवी शो में नजर आयीं। इसके बाद फिल्मों में एंट्री करके यामी ने 'विकी डोनर', 'बदलापुर', 'सनम रे' और 'काबिल' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
अनुष्का शर्मा के 6 अफेयर, जानें विराट से पहले किस क्रिकेटर को डेट करती थीं अनुष्का
प्राची देसाई
'कसम से' जैसे मेगा टीवी सोप की लीड एक्ट्रेस रही प्राची देसाई को फिल्मों में भी खासी कामयाबी मिली और वो 'रॉक ऑन' और उसके सीक्वल सहित 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।
कंगना ने सैफ अली ख़ान के खत के जवाब में लिखा, फिर तो मुझे किसान होना चाहिए
'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे सुपर हिट शो में अपनी पहचान बनाने वाली घर घर की जस्सी यानि मोना सिंह ने बाद में और भी कई टीवी शो कि। इसके बाद वो '3 ईडियट्स' जैसी सुपर हिट फिल्म में करीना कपूर की बड़ी बहन के सर्पोटिंग रोल में नजर आयीं। आगे भी वो 'जेड प्लस' और 'ऊट पटांग' मूवीज में काम कर चुकी हैं।
3 इडियट्स का फुंगसुक वांगडू नहीं बल्कि वागंचुक है असली इंजीनियर, जिसने बना डाला है आर्टीफीशियल ग्लेशियर
टीवी शो 'अमानत' की लीड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने भी फिल्मों में जबरदस्त डेब्यु किया था और वो 'लगान', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी सक्सेजफुल और क्रिटिकली एक्लेम फिल्मों में दिखाई दीं। उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में भी काम किया था। हालाकि बाद में वो सिलवर स्क्रीन से गायब सी हो गईं।