मोबाइल पर गेम खेलना है तो खरीदें ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन
एप्पल आईफोन 8 प्लस
अपने शानदार फीचर्स के चलते यूं भी एप्पल आईफोन हरेक की पसंद है। इसके साथ मोबाइल गेम लवर्स के लिए भी इसमें एप्पल आईफोन 8 प्लस सबसे बेहतर च्वाइस है। अपनी पसंद के गेम्स इसमें डाउनलोड करना भी कोई बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि फोन में मौजूद 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज आपके शौक को पूरा सर्पोट देती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस
ऐसा ही शानदार गेमिंग एक्सपीरियेंस देने वाला स्मार्टफोन है सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस। अमोल्ड स्क्रीन वाले इस फोन की स्क्रीन 159.5 एमएम लंबी और 73.4 एमएम चौड़ी है, इसलिए इस पर गेम खेलना एक अलग ही अहसास देता है। इसके साथ ही आपके तनाव को कम करने के लिए फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसे आप 256 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
अपने बर्थडे के दिन इस शख्स ने बिल गेट्स को पछाड़ पहना दुनिया में सबसे अमीर का ताज
वनप्लस 5
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है 5.5 इंच की अमोल्ड स्क्रीन जो गोरिल्ला ग्लास 5 से बनी है। इस पर आप जितनी देर भी गेम खेल सकते हैं क्योंकि लगाता टच करने पर भी स्क्रीन पर कोई स्क्रैच नहीं आता।
शाओमी मी मिक्स 2
बेजल लेस वाले शाओमी मी मिक्स 2 फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, इसीलिए इस फोन में कई गेम स्टोर किए जा सकते हैं। बेजल लेस के चलते स्क्रीन एक्च्युअल साइज से कुछ बड़ा होने का इफेक्ट देती है।
ऑनर 8 प्रो
ये फोन 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है, इस वजह से ये जल्दी डिस्चार्ज नहीं होती और आप गेम का पूरा मजा ले सकते हैं। इस फोन में गेम स्टोर करने के लिए भरपूर जगह है, क्योंकि ये 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप मैमोरी कार्ड लगाकर 128 जीबी और बढ़ा सकते हैं।