अगर आप एक फुटबॉल फैन हैं और फुटबॉल वर्ल्डकप 2014 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. इस बार का फुटबॉल वर्ल्डकप 12 जून से शुरू होकर 13 जुलाई तक चलेगा. इस लम्बे शेड्यूल में हर मैच की डेट और टाइमिंग याद करना एक प्रॉब्लम हो सकती है. लेकिन आपका स्मार्टफोन आपकी यह प्रॉब्लम चुटकियों में हल कर सकता है. इस वर्ल्ड कप के हर मैच के स्कोर और प्लेयर के बारे में जानने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में पांच फीफा वर्ल्ड कप एप्स इंस्टॉल कर सकते हैं. आइए जानें इन एप्स के बारे में...
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Sat, 07 Jun 2014 04:48 PM (IST)
वन फुटबॉल ब्राजीलअगर आप फीफा वर्ल्डकप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आप इस एप को ट्राई कर सकते हैं. यह एप आपको वर्ल्ड कप काउंटडाउन प्रोवाइड कराएगी. ये एप फुटबॉल वर्ल्ड कप के काउंटडाउन से लेकर टीम्स के नाम और कई अन्य डिटेल्स भी प्रोवाइड कराएगी. यह एप फेसबुक के साथ इंटीग्रेट की जा सकती है और स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर सकती है. यह एप इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगीज, फ्रेंच, कोरियन, ईटेलियन और क्रोएटियन को सपोर्ट करती है. यह एक फ्री एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर और आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है. फीफा ऑफिशियल एप
यह एक इंटरेस्टिंग एप है जो वर्ल्डकप काउंट डाउन के साथ अपकमिंग गेम्स की इनफार्मेशन को आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है. यह एप वर्ल्डकप की डिफरेंट स्टेजेज, वीडियोज, रियल टाइम अपडेट और मैच की प्रोसेस को होम स्क्रीन पर दिखाता है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर पांच में से 4.6 स्टार मिलें हैं. यह एक फ्री एप है जिसे
गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है.
365 स्कोर्स
यह एप स्कोर्स, न्यूज, टवीट्स और स्टेंडिंग इनफार्मेशन प्रोवाइड कराता है. इस एप से आप सारी टीम्स की पिक्चर्स को अच्छे डिजाइन और फार्मेट में देख सकते हैं. अगर आप ब्राजील इस फुटबॉल वर्ल्डकप को अपनी आंखों से देखने जा रहें हैं तो आपको यह एप जरूर डालनी चाहिए. इस एप में आप स्टेडियम गाइड, ब्राजील के स्टेडियम्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह एक फ्री एप है जिसे
गूगल प्ले स्टोर और
आईट्यून्स से इंस्टॉल किया जा सकता है.Hindi news from
Technology news desk,
inextlive Posted By: Prabha Punj Mishra