इस वैलेंटाइन के लिए रोमांटिक कारें
माज़दा 5 Miata एमएक्स
ये टूसीटर कार आपके लिए आदर्श वैलेंटाइन डे सवारी है क्योंकि इसमें कोई तीसरा आपके साथ सवारी नहीं कर सकता, यानि पूरी तन्हाई मिलेगी। कोई डबल डेट का खतरा नहीं है, मतलब किसी दूसरे का प्यार जताने का अंदाज आपके ऊपर कुछ डिफरेंट करने का दवाब नहीं डाल सकता।
बेशक ये एक बिजनेस वाहन है पर इसका स्पेस आपको खुले में तारों के नीचे सुरक्षित एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले बस पड़े रहने का मौका दिला देता है।
कहानी एंबेसेडर की, पहली कार जिससे हुआ इंडिया को प्यार
वॉल्वो वी90
वॉल्वो वी90 वैगन आराम और स्टाइल का परफेक्ट कांबिनेशन पेश करती है। गाड़ी वही अच्छी होती है जो स्टाइलिश दिखने के साथ यात्रा में आराम का अहसास भी कराये। अगर आप रोमांटिक वैलेटाइन ड्राइव प्लान कर रहे हैं तो इस गाड़ी को अपने सफर में हमसफर जरूर बनायें।
फरवरी में लांच होंगी ये बेहतरीन कारें, खरीदने से पहले जान लें खासियत
मार्ता बघीरा
जंगल बुक के एक करेक्टर के नाम से इंस्पायर ये फ्रेंच कार उन लोगों के लिए आदर्श है जिनके बीच शादी और पहले बेबी के बावजूद प्यार कम नहीं हुआ है और वैलेंटाइन डे पर ड्राइव पर जाना चाहते हैं पर नन्हें सी प्यार की निशानी को कहां छोड़े इसकी समस्या उनके प्लान को रोक रही है। तो इस कार में तीन लोगों के लिए बनी फ्रंट सीट इसका सबसे सही हल पेश करती है। बस छुटके को लें साथ और थाम कर हाथों में हाथ निकल पड़िए।
2017 मर्सिडीज मेबैक एस600
वैसे तो ड्रंकन ड्राइविंग ठीक नहीं है लेकिन इस लेटेस्ट मर्सिडीज मेबैक एस600 में वेलेंटाइन डे पर शैंपेन की एक चुस्की तो बनती है। इसके लिए इस कार में आपके और आपके वैलेंटाइन के लिए एक शानदार ड्रिंक्स टेबल भी सजायी गयी है।