जब भी महंगे फोन की बात होती है तो लोग स्‍मार्टफोन का ही नाम लेते हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि‍ फीचर फोन इतने महंगे नहीं हो सकते हैं। जबक‍ि ऐसा नहीं हैं। एक ऐसा फीचर फोन है ज‍िसकी कीमत हजारों लाखों में नहीं बल्‍क‍ि करोड़ों में हैं। जी हां आइए जानें 8 करोड़ रुपये का फीचर फोन समेत दुन‍िया के इन सबसे महंगे फोन के बारे में...


गोल्ड विश ले मिलियन: गोल्ट विश ले मिलियन एक फीचर फोन है। हस्तनिर्मित यह फीचर फोन व्हाइट गोल्ड और डायमंड से बना है। इसमें करीब 120 कैरेट के हीरे लगे हैं। इसकी कीमत करीब कीमत 1.3 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 8.3 करोड़ रुपये है। सुप्रीम गोल्ड स्ट्राइकर आईफोन: यह आईफोन भी सोने और हीरे से तैयार है। इसके होम बटन पर भी हीरा लगा है। इसके अलावा फोन की स्क्रीन के चारो तरफ 53 हीरे लगे हैं। इसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर यानी कि करीब करीब 20 करोड़ रुपये है।फालकॉन सुपरनोवा आईफोन 6 प्लस: ऐप्पल का आईफोन 6 प्लस में भी गोल्ड और पिंक डायमंड लगा है। 8 कैरेट गोल्ड की बॉडी वाला यह फोन भी काफी महंगा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 110.5 मिलियन डॉलर यानी की करीब 681 करोड़ रुपये है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra