लग्ज़री यॉट्स में दुनिया भर के अमीर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि दुनिया भर में लग्ज़री यॉट बनाने के काम में भी तेजी दिख रही है।


अब इसी डिज़ाइन को देखिए, नजरें थम जाती हैं। हादिद के मुताबिक इस यॉट का बाहरी डिजाइन इसे प्राकृतिक ख़ूबसूरती प्रदान करता है। यह एक तरह से समुद्री जीवों की शारीरिक बनावट को भी दर्शाता है।डिज़ाइनर क्रिस्टोफ़र कहते हैं, "डबल सेंचुरी को बड़े यॉट की दिशा में अगला क़दम माना जा रहा है। मैं चाहता हूं कि इस यॉट की चर्चा इसकी डिज़ाइन और ख़ूबसूरती के लिए हो ना कि ये यॉट किसके पास है, इसके लिए हो।"जब डिज़ाइन की बात होगी तो फिर इस यॉट पर भी लोगों की नजरें ठहर जाएंगी, जो यॉट की तरह नहीं बल्कि किसी अंतरिक्ष यान की तरह नजर आता है, ऐसा अंतरिक्ष यान जो पानी में तैर रहा हो। इसका डिज़ाइन ब्रिटिश डिज़ाइनल जॉन शटलवर्थ ने तैयार किया है।
ब्रिटिश डिज़ाइन फर्म पाउले ने ये चार तल वाला क्रूज़र यॉट तैयार किया है। हर तल की अलग अलग क्षमता है। यॉट क्रूजर के डिज़ाइनर फ़िल पाउले हैं, इसके किसी भी तल को बढ़ाया जा सकता है और उसे पार्टी डेक के रूप में तब्दील किया जा सकता है।


इसके अलावा कुछ भविष्य के यॉट के डिज़ाइन भी तैयार किेए जा रहा है। 2001 में इतालवी फर्म गियानकार्लो ज़ेमा डिज़ाइन ग्रुप ने इस यॉट का डिज़ाइन तैयार किया। ट्राइलोबिस 65 नाम के लग्ज़री यॉट से पानी के अंदर देखने की सुविधा भी होगी।ट्राइलोबिस 65 भी चार तल का यॉट है। जब इसका प्लान बनाया गया था तो इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख डॉलर यानी करीब 24 करोड़ रूपये रखी गई थी। इस लिहाज से डबल सेंचुरी के मुक़ाबले यह काफी सस्ता यॉट भी होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh